कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान सुवेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को नॉर्थ कोरिया बना दिया है। सुवेंदु के साथ लॉकेट चटर्जी को भी हिरासत में लिया गया है।
TMC सरकार के ख़िलाफ़ कोलकाता में BJP ने विरोध प्रदर्शन किया।
---विज्ञापन---"ममत बनर्जी ने बंगाल को नॉर्थ कोरिया बना दिया है" : @SuvenduWB pic.twitter.com/WCtopOKIlR
— News24 (@news24tvchannel) September 13, 2022
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता और कार्यकर्ता टीएमसी सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान भाजपा नेताओं को रोका गया तो वे पुलिस से भिड़ गए। इसके बाद पुलिस ने अलीपुर में सुवेंदु अधिकारी और भाजपा के राज्य महासचिव लॉकेट चटर्जी के साथ राहुल सिन्हा को भी हिरासत में लिया।
#WATCH | West Bengal: Police use water cannons and tear gas shells to stop and disperse BJP workers in Santragachhi area of Howrah, amid their call for Nabanna Chalo march.
(Video Source: BJP) pic.twitter.com/du2fp9oOFi
— ANI (@ANI) September 13, 2022
बता दें कि टीएमसी सरकार के भ्रष्ट आचरण के विरोध में भाजपा नेताओं ने आज ‘नबन्ना रैली’ निकाली। रैली में शामिल होने के लिए सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता ट्रेनों के जरिए कोलकाता पहुंचे। भाजपा की रैली को देखते हुए राज्य की पुलिस ने रेलवे स्टेशनों के रास्ते में बैरिकेडिंग कर दी।
अभी पढ़ें – Gujarat: केजरीवाल बोले- कांग्रेस पार्टी खत्म, अब उस पर न करें अपना वोट खराब
‘नबन्ना मार्च’ के लिए कोलकाता के लिए रवाना होते ही रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। राज्य पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया। भाजपा नेता अभिजीत दत्ता ने कहा कि पार्टी के 20 नेताओं को पुलिस ने दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के पास रोका। हमारे 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के पास रोका। मैं अन्य रास्तों का उपयोग करके यहां पहुंचा।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें