Bijnor Road Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार और रोडवेज की बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कार सवार हरिद्वार से यूपी के फर्रुखाबाद जा रहे थे।
सुबह चार बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार तड़के चार बजे हुआ। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद स्थित राजेपुर गांव निवासी आठ लोग कार से हरिद्वार गए थे। सभी लोग वापस लौट रहे थे। तभी बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के मुस्सेपुर के पास उनकी कार की रुहेलखंड डिपो की रोडवेज बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग भी हादसा स्थल पर इकट्ठा हो गए।
थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत सडक दुर्घटना में हुई 04 लोगों की मृत्यु व पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में @DrPravinRanjan, #SP_City की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/kxSo2Kqiws
— Bijnor Police (@bijnorpolice) July 31, 2022
---विज्ञापन---
पुलिसने सभी को कार से बाहर निकाला
सूचना पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह और थाना प्रभारी मंडावली नरेंद्र गौड़ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। जहां कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं कार में सवार अन्य चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों के परिवार वालों को मामले की जानकारी दे दी है।
सिर्फ एक घायल को है हल्का सा होश
पुलिस ने बताया कि कार में फर्रुखाबाद के गांव राजेपुर निवासी विपिन पुत्र रामपाल, पवन पुत्र शिवनंदन, सुमित पुत्र रामअवतार, मनजीत पुत्र रमेश, रोहित पुत्र खेमकरण, धर्मेंद्र पुत्र नेत्रपाल, सच्चिदानंद पुत्र महेश्वर सवार थे। बाकी मामले की जांच की जा रही है। वहीं की बस में भी सवार कुछ लोगों को चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल सिर्फ एक ही व्यक्ति को हल्का सा होश है। उसने ने बाकी लोगों की जानकारी दी है।