IPS Sweety Sehrawat: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा दोबारा आयोजित किए जाने की मांग को लेकर पिछले कई दिन से पटना में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने रविवार को छात्रों के उग्र होने पर लाठीचार्ज किया था। इस दौरान वाटर कैनन का प्रयोग भी किया गया था। उस समय पुलिस बल के साथ आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत ने मोर्चा संभाला था। स्वीटी सहरावत फिलहाल पटना में सेंट्रल एसपी के पद पर कार्यरत हैं। जो लाठीचार्ज के बाद सुर्खियों में हैं। छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। पटना के गांधी मैदान और जेपी गोलंबर इलाके में हिंसक प्रदर्शन के चलते पुलिस ने लाठीचार्ज करने की बातें कही थीं। पूरे घटनाक्रम के बाद महिला अधिकारी स्वीटी सहरावत के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें:MP में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, दंपती और महिला की बेरहमी से हत्या, बड़ा सवाल-कातिल कौन?
स्वीटी सहरावत बिहार कैडर की अधिकारी हैं। जिन्होंने 2019 में यूपीएससी परीक्षा में 187वीं रैंक हासिल की थी। वे दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बीटेक कर चुकी हैं। उनके पिता पहले दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कॉन्स्टेबल नौकरी करते थे। उनका एक सड़क हादसे में 2013 में निधन हो गया था। उनके पिता चाहते थे कि बेटी बड़ी होकर अफसर बने। अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए ही स्वीटी ने डिजाइन इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयारी शुरू की थी। आखिर में उनको सफलता मिल गई। सिविल सेवा में आने के बाद उन्होंने बिहार कैडर ज्वाइन किया था।
Lady Singham Patna city SP Sweety Sherawat taking charge on BPSC aspirants. #BPSC_NO_NORMALIZATION #BPSC70th pic.twitter.com/nAFLMJ4wID
---विज्ञापन---— Raman Rai (@journal_raman) December 29, 2024
औरंगाबाद में रह चुकीं एएसपी
इससे पहले वे औरंगाबाद जिले में एएसपी के पद पर काम कर चुकी हैं। उन्हें तेजतर्रार अधिकारी माना जाता है, जो बिहार पुलिस के कई अभियानों में शामिल रही हैं। इसके बाद उनको पटना में सेंट्रल एसपी के पद पर तैनात किया गया था। उनका सितंबर 2023 में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वे केरल के पूर्व राज्यपाल और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी निखिल कुमार से बात करती दिखी थीं।
निखिल ने चोरी के बढ़ रहे मामलों को लेकर उनसे बात की थी। स्वीटी ने कहा था कि वे अपने आवास पर किसी से नहीं मिलतीं। प्राइवेसी भी कोई चीज होती है। रविवार को उनको बीपीएससी परीक्षा का विरोध कर रहे छात्रों से बात करते देखा गया था। इस दौरान उनकी प्रशांत किशोर से भी बहस हुई। लाठीचार्ज के दौरान पुलिस बल का नेतृत्व स्वीटी ने किया था।