---विज्ञापन---

बिहार

5 बार विधायक, 28 क्रिमिनल केस, कौन हैं JDU प्रत्याशी अनंत सिंह? जो दुलारचंद यादव मर्डर केस में अरेस्ट

Who is Anant Singh arrested Dular Chand Yadav death case: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलार चंद यादव की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार किया है. अनंत सिंह मोकामा सीट से पांच बार विधायक रहे हैं, उन्हें छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है. उनके नाम पर 28 केस दर्ज हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 2, 2025 08:24
bahubali anant singh

Who is Anant Singh arrested Dular Chand Yadav death case: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर लगातार पांच बार विधायक रह चुके अनंत सिंह को पुलिस ने देर रात बाढ़ के कारगिल से अरेस्ट कर लिया और पटना के लिए रवाना हो गई. अनंत सिंह को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसएसपी ने दावा किया कि अनंत सिंह उस घटनास्थल पर मौजूद थे, जहां जन सुराज नेता की हत्या हुई थी. इससे पहले अनंत सिंह ने दावा किया था कि वह मौके पर मौजूद थे. पोस्टमार्टम से स्पष्ट हुआ कि दुलार चंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई, गोली दुलारचंद की टांग में मारी गई थी.

गौरतलब है कि दुलार चंद यादव की मौत पटना के मोकामा इलाके में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार करते समय हुई थी. दुलार चंद यादव के पोते नीरज कुमार ने आरोप लगाया था कि अनंत सिंह ने ही दादा की हत्या की.

---विज्ञापन---

कौन हैं अनंत सिंह

अनंत सिंह मोकामा सीट से पांच बार विधायक रहे हैं, उन्हें छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है. उनके नाम पर 28 केस दर्ज हैं. अनंत सिंह इस बार जेडीयू की टिकट पर मोकामा से चुनाव मैदान में हैं. बिहार के पटना जिले के बाढ़ क्षेत्र के नदवां गांव में जन्मे अनंत ने पहली बार 2005 में जदयू के टिकट पर मोकामा विधानसभा सीट जीती थी. छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत कुमार सिंह जेडीयू से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से भी अलग-अलग समय पर जुड़े रहे.

---विज्ञापन---

अनंत सिंह के खिलाफ 28 क्रिमिनल केस?

नामांकन पत्र के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल हलफनामे में अनंत सिंह ने घोषणा की है कि उनके पास 26.66 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 11.22 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनंत सिंह पर 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिन्हें छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है, बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं. जनता दल (यूनाइटेड) (जद(यू)) और अनंत मोकामा सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं.

First published on: Nov 02, 2025 08:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.