Who is Anant Singh arrested Dular Chand Yadav death case: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर लगातार पांच बार विधायक रह चुके अनंत सिंह को पुलिस ने देर रात बाढ़ के कारगिल से अरेस्ट कर लिया और पटना के लिए रवाना हो गई. अनंत सिंह को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसएसपी ने दावा किया कि अनंत सिंह उस घटनास्थल पर मौजूद थे, जहां जन सुराज नेता की हत्या हुई थी. इससे पहले अनंत सिंह ने दावा किया था कि वह मौके पर मौजूद थे. पोस्टमार्टम से स्पष्ट हुआ कि दुलार चंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई, गोली दुलारचंद की टांग में मारी गई थी.
गौरतलब है कि दुलार चंद यादव की मौत पटना के मोकामा इलाके में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार करते समय हुई थी. दुलार चंद यादव के पोते नीरज कुमार ने आरोप लगाया था कि अनंत सिंह ने ही दादा की हत्या की.
VIDEO | Barh: JD(U) candidate from Mokama, Anant Kumar Singh, has reportedly been arrested by police and taken to Patna in connection with the murder of gangster-turned-politician Dularchand Yadav.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2025
(Source: Third Party) pic.twitter.com/NCMALQYl0k
कौन हैं अनंत सिंह
अनंत सिंह मोकामा सीट से पांच बार विधायक रहे हैं, उन्हें छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है. उनके नाम पर 28 केस दर्ज हैं. अनंत सिंह इस बार जेडीयू की टिकट पर मोकामा से चुनाव मैदान में हैं. बिहार के पटना जिले के बाढ़ क्षेत्र के नदवां गांव में जन्मे अनंत ने पहली बार 2005 में जदयू के टिकट पर मोकामा विधानसभा सीट जीती थी. छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत कुमार सिंह जेडीयू से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से भी अलग-अलग समय पर जुड़े रहे.
अनंत सिंह के खिलाफ 28 क्रिमिनल केस?
नामांकन पत्र के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल हलफनामे में अनंत सिंह ने घोषणा की है कि उनके पास 26.66 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 11.22 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनंत सिंह पर 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिन्हें छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है, बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं. जनता दल (यूनाइटेड) (जद(यू)) और अनंत मोकामा सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं.










