बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों बदमाशों का राज है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। अब बेखौफ बदमाशों ने पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में घुसकर चंदन मिश्रा नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब आपको बताते हैं कि चंदन मिश्रा कौन है? आखिर बदमाशों ने चंदन को गोली क्यों मारी?
कौन था चंदन मिश्रा?
पुलिस के मुताबिक, चंदन मिश्रा बक्सर जिले में थाना औद्योगिक क्षेत्र के सोनबरसा गांव का रहने वाला है। चंदन पर हत्या, लूट समेत करीब 2 दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज थे। वह मंटू मिश्रा का पुत्र था। बताया जाता है कि चंदन ने पहली बार 2008-09 में गांव में ही क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी थी। इसके बाद चंदन को जेल जाना पड़ा। इस घटना के बाद चंदन अपराध की दुनिया में उतर गया।
पटना हत्याकांड का CCTV वीडियो आया सामने
◆ हाथ में हथियार लिए अपराधी नजर आये, अस्पताल में घुसकर गोली मारी
---विज्ञापन---◆ बदमाशों ने चंदन मिश्रा को मारी गोली #Patna #CrimeNews | Patna CCTV Murder Case Chandan Mishra pic.twitter.com/2BYnpZtAUm
— News24 (@news24tvchannel) July 17, 2025
इन हत्याओं से जुड़ा चंदन का नाम
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, चंदन मिश्रा ने चुना व्यवसायी राजेंद्र कैशरी हत्याकांड और अंजाम दिया था। इसके बाद सेंट्रल जेल के क्लर्क की हत्या, भरत राय हत्याकांड, सिमरी प्रखंड प्रमुख शिवजी प्रसाद, नौशाद खान हत्याकांड और ट्रांसपोर्टर अनिल सिंह की हत्या में भी चंदन मिश्रा का नाम सामने आया था। बताया जाता है कि चंदन चर्चित शैरू गैंग का भी सदस्य रहा था और उसे तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में रिमांड पर लिया गया था।
#WATCH पारस अस्पताल गोलीबारी की घटना पर पटना सेंट्रल रेंज IG जितेंद्र राणा ने कहा, “बक्सर ज़िले के निवासी चंदन मिश्रा नामक अपराधी को पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने उसे गोली मार दी। उसका इलाज चल रहा है… उसे कई गोलियां मारी… pic.twitter.com/hU4PF9vFWY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2025
जेल से पैरोल पर आया था चंदन
बताया जाता है कि बेऊर जेल में सजा काट रहा चंदन मिश्रा फिस्टुला ऑपरेशन के लिए 15 दिन के पैरोल पर बाहर आया था। बताया जाता है कि चंदन की हत्या से पहले रेकी की गई थी। बदमाशों को पता था कि चंदन किस समय उन्हें अकेला मिलेगा। सूत्रों से पता चला है कि डिस्चार्ज के पहले ही गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आईसीयू में दाखिल चंदन को शूटरों ने गोलियों से भून दिया।
ये भी पढ़ें: कौन है तौसीफ बादशाह? पटना के नामी स्कूल से पढ़ने के बाद बन गया सुपारी किलर, रील्स बनाने का भी है शौक
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
पटना के सबसे बड़े निजी अस्पताल पारस हॉस्पिटल में इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस के कई अधिकारी इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय अस्पताल में मौजूद सभी लोगों से बारी-बारी पूछताछ भी की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें पांच शूटर पिस्टल लहराते हुए अस्पताल में घुसते और वार्ड में गोलीबारी करते साफ दिख रहे हैं। पारस अस्पताल, जिसे राजधानी के सबसे सुरक्षित निजी अस्पतालों में गिना जाता है, वहां इतनी बड़ी चूक सुरक्षा तंत्र पर सवाल खड़ा कर रही है।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल