लोकसभा और राज्यसभा से लंबी बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी सदन में इस बिल का समर्थन किया। इसके बाद जेडीयू में बगावत तेज हो गई। दो मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिसमें कासिम अंसारी और शहनवाज मलिक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि नीतीश कुमार को झटका देने वाले शहनवाज मलिक कौन हैं?
कौन हैं शहनवाज मलिक?
मोहम्मद शहनवाज मलिक जेडीयू के नेता हैं। वे जदयू अल्पसंख्यक के प्रदेश सचिव हैं। उनके पास जमुई के सह जिला अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी है। वे सदन में वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के जेडीयू के रुख से नाराज हैं। इस पर शहनवाज मलिक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य पदों से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें : JDU के वरिष्ठ नेता कासिम अंसारी कौन? वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के बीच नीतीश कुमार को दिया झटका?
JDU Minority Pradesh Secretary, Bihar, Shah Nawaz Malik resigns from the party and other posts due to the party’s stand regarding #WaqfAmendmentBill
---विज्ञापन---“…Millions of Indian Muslims like us had unwavering faith that you are the flag bearer of a purely secular ideology. But now,… pic.twitter.com/cjQvRKWkWM
— ANI (@ANI) April 4, 2025
शहनवाज मलिक ने नीतीश को भेजा अपना त्याग पत्र
शहनवाज मलिक ने सीएम नीतीश कुमार को अपना त्याग पत्र भेज दिया है। उन्होंने पत्र के जरिए कहा- अलविदा नीतीश कुमार, अलविदा जदयू। उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों मुसलमानों को जदयू पर अटूट विश्वास था, लेकिन यह यकीन टूट गया। वक्फ संशोधन बिल पर जदयू के स्टैंड से भारतीय मुसलमानों और कार्यकर्ताओं को गहरा अघात लगा है। लोकसभा में ललन सिंह के वक्तव्य और पार्टी द्वारा इस बिल को सपोर्ट करने से वे काफी मर्माहत हैं।
जेडीयू नेता ने क्यों दिया इस्तीफा
उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा कि यह भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ है। वे लोग किसी भी हाल में इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं। इस बिल के माध्यम से भारतीय मुसलमानों को जलील और रुसवा किया जा रहा है, लेकिन इसका अहसास न तो आपको है और न ही पार्टी को। ऐसे में उन्होंने स्वेच्छा से जेडीयू से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : शाहबानो केस में क्या था आरिफ मोहम्मद खान का ऐतिहासिक भाषण? जिसका रविशंकर प्रसाद ने संसद में किया जिक्र