विश्व धरोहर दिवस के मौके पर बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की तरफ से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छात्र और छात्राएं भाग ले सकते हैं। 18 अप्रैल के अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में निबंध लेखन और लोगो (प्रतीक चिह्न) डिजाइन करना शामिल है, जिसकी प्रविष्टियां 12 अप्रैल से पहले ई-मेल के जरिए भेजनी होंगी।
निबंध लेखन और लोगो डिजाइन प्रतियोगिता
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा विश्व धरोहर दिवस (18 अप्रैल) के अवसर पर निबंध लेखन और लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राज्य के विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। विजेताओं को 18 अप्रैल को आयोजित विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मेल के जरिए भेजें निबंध और लोगो
निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 9 से स्नातक स्तर तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। निबंध को पीडीएफ फॉर्मेट में ई-मेल आईडी heritageofbihar@gmail.com पर भेजना है। इसकी अंतिम तारीख 12 अप्रैल है। निबंध की भाषा हिंदी होनी चाहिए और इसकी अधिकतम शब्द सीमा 700 शब्द तक होगी। प्रतियोगिता के लिए दो विषय निर्धारित किए गए हैं: बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और प्राचीन स्थापत्य कला में मौलिकता की विरासत।
यह भी पढ़ें : बिहार की बिजली कंपनियों ने तोड़ा रिकॉर्ड, राजकोष में 1574 करोड़ रुपये का योगदान
इसी तरह, लोगो (प्रतीक चिह्न ) डिजाइन प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए डिजाइन प्रविष्टियां 14 अप्रैल तक जेपीजी या पीडीएफ फॉर्मेट में ई-मेल द्वारा जमा करनी होंगी। इसका विषय ‘विरासत एवं उसका संरक्षण’ रखा गया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बिहार की सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर देना है।
यह भी पढ़ें : 89 करोड़ रुपये से तैयार होगा पटना का अत्याधुनिक शवदाहगृह, मिलेगी हर सुविधा