बिहार में कांग्रेस ने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की। इसमें आरजेडी नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। रैली में लालू अपने पुराने अंदाज में नजर आए। कहा कि चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए और रास्ते जो एकता पार्टी है। हम लोग का उनको जिताइए। इसमें किसी भी कीमत पर भाजपा को जो चोरी ही करता है उसको आने नहीं देना है। सब लोग एक हो जाएंगे और एक हो करके राहुल गांधी राहुल गांधी तेजस्वी यादव सभी मिलकर के एकजुट होके खरगे जी सब लोग मिलके इसको उखाड़ के फेंकिएगा। लालू के पुराने अंदाज से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
पूरी बात सुनने के लिए देखिए पूरा विडियो….
---विज्ञापन---