---विज्ञापन---

बिहार

हर नागरिक अपनी नागरिकता और मताधिकार साबित करें’, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि देश के हर नागरिक को यह साबित करना होगा कि वह भारत का नागरिक है। इसके अलावा राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर तंज भी कसा है। पटना से पढ़ें सौरव कुमार की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Aug 15, 2025 17:35

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि देश के हर नागरिक को यह साबित करना होगा कि वह भारत का नागरिक है और इसी आधार पर उसे मतदाता होने का अधिकार मिलेगा। उन्होंने साफ किया कि जो इस देश का मतदाता है, उसे साबित करना होगा कि वह इस देश का नागरिक है और तभी वह मतदाता कहलाएगा।

वोट अधिकार यात्रा पर दी प्रतिक्रिया

राहुल गांधी की 17 अगस्त से शुरू होने वाली “वोट अधिकार यात्रा” पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा कि उनको घूमने दीजिए। संविधान की किताब लेकर पहले भी घूम चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर जो कहा है, वह हम सबने सुना है।

---विज्ञापन---

PM मोदी के बयान का समर्थन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान “खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा” का समर्थन करते हुए ललन सिंह ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं हो सकता है। क्योंकि आतंकवाद को देश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। ललन सिंह के इस बयान से साफ है कि केंद्र सरकार नागरिकता और मताधिकार को जोड़ने के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाए हुए है, जबकि विपक्ष इसे लेकर जनसमर्थन जुटाने में लगा हुआ है।

---विज्ञापन---

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए देश की सुरक्षा में लगे जवानों के साहस और बलिदान को सलाम किया। उन्होंने कहा कि आज देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में लड़कर हमारे देश को सुरक्षित रखा है और इसके लिए हम सेना को भी बधाई देते हैं।

पीएम मोदी द्वारा जीएसटी रिफॉर्म्स की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में लागू जीएसटी ने देश के हर वर्ग को जोड़ा है। आज गरीब आदमी भी कहता है कि हम देश चला रहे हैं। इस व्यवस्था में हम समय-समय पर सुधार करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘जब तक नरेंद्र मोदी PM हैं तब तक…’, बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान का बड़ा बयान

First published on: Aug 15, 2025 05:07 PM

संबंधित खबरें