---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में दर्दनाक घटना, 5 बच्चों के साथ पिता फंदे पर लटका, 4 ने तोड़ा दम, जानें कैसे बचे 2 लोग?

Mass Suicide in Bihar

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Dec 15, 2025 09:03
bihar family suicide
जिंदा बचे बेटों ने शोर मचाया तो घटनाक्रम का खुलासा हुआ.

Tragic Incident in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. एक पिता ने अपने 5 बच्चों के साथ फांसी लगा ली. घटना में 3 बेटियों और पिता की मौत हो गई, लेकिन 2 बेटे बच गए. घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र में आने वाले और रुपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के गांव नवलपुर मिश्रौलिया की है. वहीं गांव में एक साथ 4 मौतें होने से कोहराम मचा हुआ है. दोनों बेटों ने शोर मचाया तो गांव वाले इकट्ठे हुए, जिन्होंने शवों को घर के अंदर फंदे से लटके देखा.

यह भी पढ़ें: ड्रग एडिक्ट बॉयफ्रेंड, सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप…. एक्ट्रेस आशिका रंगनाथ की बहन ने किया सुसाइड

---विज्ञापन---

मृतकों में पिता और 3 बेटियां शामिल

ग्रामीणों ने सकरा थाना पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही पुलिस ने सुसाइड करने के पीछे की वजह तलाशना शुरू कर दिया है. मृतकों की पहचान 40 साल के अमरनाथ राम (40), 11 साल की राधा कुमारी, 9 साल की राधिका और 7 साल की शिवानी के रूप में हुई. वहीं अमरनाथ का 6 साल का बेटा शिवम कुमार और 4 साल का बेटा चंदन बच गए. शिवम और चंदन ने शोर मचाया तो घटनाक्रम का खुलासा हुआ.

बेटे ने खुद को और भाई को बचाया

पुलिस ने अनुसार, शिवम और चंदन को सुरक्षा में ले लिया है. अमरनाथ के बेटे शिवम ने बताया कि रात को सभी ने आलू सोयाबीन की सब्जी के साथ चावल और अंडे खाए थे. मां की मौत हो चुकी है और पिता ही पांचों बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे. डिनर करके सभी सो गए थे और वह मूवी देख रहा था. अचानक पिता ने सभी को उठाया. सभी के गले में साड़ी से फंदा बनाकर डाला और ट्रंक पर चढ़ने को कहा. फिर ट्रंक से कूदने को कहा. तीनों बहनें एकदम से छलांग लगाकर कूद गईं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जयपुर सुसाइड केस में CBSE का बड़ा खुलासा, दिल्ली के शौर्य की तरह ही छात्रा हुई थी उत्पीड़न-दुर्व्यवहार की शिकार

फंदे से उतारने तक तोड़ चुके थे दम

शिवम ने बताया कि वह भी कूदा था, लेकिन गला दबने से दर्द हुआ तो उसने फंदा निकाल दिया और चंदन का गले में डला फंदा भी खोल दिया. इससे पहले कि वह बहनों को गले से फंदा निकालता, वे शांत हो चुकी थीं और पिता भी कोई आवाज नहीं कर रहे थे. यह देखकर उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी आए और उन्होंने पिता-बहनों का फंदे से उतारा, लेकिन बचा नहीं पाए. पड़ोसियों ने बताया कि अमरनाथ दुखी रहता था और अपनी पत्नी को बहुत याद करता था, इसलिए उसने सुसाइड का कदम उठाया.

First published on: Dec 15, 2025 08:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.