---विज्ञापन---

बिहार

पटना में नदी में नहाने गए दो नाबालिग सहित तीन लोगों की डूबने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

Three people died in river Patna : पटना के पालीगंज में सोन नदी में नहाने गए दो नाबलिग समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 7, 2023 23:55
पटना में नदी में नहाने गए दो नाबालिग सहित तीन लोगों की डूबने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

Three people who went to take bath in the river in Patna died: पटना, (अमिताभ ओझा)। पटना के पालीगंज में सोन नदी में नहाने गए दो नाबलिग समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई है। ये घटना शनिवार शाम की है। घटना की जानकारी मिलते ही महाबलीपुर के लोग परिजनो के साथ नदी में उतर गए और एक के बाद एक तीन शवों को नदी से बाहर निकाला। एक युवक सहित दो किशोर का शव निकलने के बाद सोन नदी तट पर चीख पुकार मच गई।

नाबालिग सहित तीन लोगों की डूबने से हुई मौत

तीनों मृतक नगर थाने के परियों गांव के निवासी हैं। मृतकों की पहचान जामुन साव के बेटे 25 वर्षीय कुश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद के बेटे 16 वर्षीय आनंद कुमार व महाबलीपुर निवासी लवकुश कुमार के बेटे रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक जीउतिया के मौके पर महाबलीपुर सोन तट पर स्नान दान के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। महिलाएं अपने साथ अपने बच्चों को भी साथ लाई थीं। स्नान के दौरान यह हादसा हुआ।

---विज्ञापन---

नदी के तट पर अफरा तफरी का बना माहौल

पालीगंज के डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही महाबलीपुर के लोग परिजनो के साथ नदी में उतर गए और एक के बाद एक तीन शवों को नदी से बाहर निकाला। एक युवक सहित दो किशोर का शव निकलने के बाद सोन नदी तट पर चीख पुकार मच गई। सभी श्रद्धालु अपने अपने बच्चों को ढूंढने के लिए इधर उधर भागने लगे। इससे नदी तट पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाया है। घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुटी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 07, 2023 11:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें