---विज्ञापन---

बिहार

‘कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी किया…’, आरा में पीएम मोदी ने महागठबंधन पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस समेत समुचेत महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया. साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर बाबा साहब और पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का अपमान करने का आरोप लगाया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 2, 2025 17:03

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस समेत समुचेत महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया. साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर बाबा साहब और पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का अपमान करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने महागठबंधन के अंदर की खींचतान को उजागर करते हुए कहा कि कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर आरजेडी ने CM पद अपने नाम कर लिया, मुख्यमंत्री पद चोरी कर लिया. कांग्रेस और आर जेडी में घमासान मचा हुआ है. फिर जबरदस्ती कांग्रेस से सीएम उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा कराई गई.

---विज्ञापन---

आरा में उमड़ा जनसैलाब

पीएम ने कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र सामाजिक न्याय के साथ बिहार के चहुंमुखी विकास की गारंटी है. आरा में उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि जनता-जनार्दन एक बार फिर राज्य में एनडीए सरकार बनाने का मन बना चुकी है. आपके बच्चों का सपना मेरी जिम्मेदारी है. बिहार के लोग इस बार NDA को रिकॉर्ड सीटें देने जा रहे हैं, ये जंगल राज वाले इस बार सबसे करारी हर का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं बिहार की पुरानी पीढ़ी के साथ नई पीढ़ी ने ठान लिया है फिर एक NDA सरकार.

छोटे किसानों को देंगे पीएम सम्मान निधि

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वो दिन दूर नहीं बिहार पूर्वी भारत का टेक, टेक्सटाइल और टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनेगा. ये दिल्ली में बैठ के जो गणित-भाग करते हैं, यहां आके जरा तस्वीर देखिए. हमारी सरकार छोटे किसानों को PM किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये देती है, बिहार की नई NDA सरकार अपनी तरफ से 3000 रूपये और बढ़ाने वाली है.’

---विज्ञापन---

किसी गरीब का बच्चा भूखा नहीं सोएगा- पीएम मोदी

पीएम ने कहा, ‘हम जो संकल्प लेते वो हम पूरा करते हैं, किसी भी गरीब मां का बच्चा भूखा नहीं सोएगा. पहले यहां राशन में अरवा चावल मिला करता था आपको उसना चावल पसंद था, आपकी बात मेरे कानों तक पहुंची और मोदी जब आपकी बात सुनता है तो सोता नहीं जग जाता है और जब मैंने आपकी बात सुनी तो हमारी सरकार ने बिहार के लोगों की पसंद का ध्यान रखा और उसना चावल देना शुरू कर दिया.’

यह भी पढ़ें- बिहार में महिलाओं की बल्ले-बल्ले… कभी नहीं लौटाने होंगे 10 हजार रुपये! 1.50 करोड़ को मिला महिला रोजगार योजना का लाभ

First published on: Nov 02, 2025 04:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.