---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा: पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगी पेंशन और 50 लाख का बीमा, राहुल गांधी के साथ करेंगे प्रचार

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम स्तर के प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी. इसके अलावा सभी पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 26, 2025 11:50

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम स्तर के प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी. इसके अलावा सभी पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा.

तेजस्वी यादव ने यह भी घोषणा की कि जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों को मानदेय दिया जाएगा और वर्तमान में 58 वर्ष की सेवा सीमा को खत्म किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बढ़ई, कुम्हार, नाई और लोहार जैसे परंपरागत व्यवसाय से जुड़े लोगों को राशन कार्ड धारक होने पर ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा, जिससे वे स्वरोजगार स्थापित कर सकें.

---विज्ञापन---

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी वादों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेता बिहार में चुनावी प्रचार के लिए आने वाले हैं. पत्रकारों पर हल्का तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब पत्रकारों को भी अपना नजरिया बदलना चाहिए.

2 करोड़ नौकरी और मेक इन इंडिया का क्या हुआ? तेजस्वी यादव ने किया सवाल

महागठबंधन के CM उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमने जो कुछ भी कहा है, हम उसे पूरा करेंगे… 2 करोड़ नौकरियों, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया का क्या हुआ…? हम काम करने में विश्वास रखते हैं। हम लोगों को सब कुछ बता रहे हैं कि हम अगले 5 सालों में क्या करेंगे। NDA में कोई भी लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देने के अलावा कुछ नहीं कह रहा है… इस बार बिहार के लोग बदलाव के लिए बेताब हैं’.

---विज्ञापन---

बिहार के लोगों ने उन्हें 20 साल दिए हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे- तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘…बिहार के लोगों ने उन्हें (BJP) 20 साल दिए; हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं और मुझे लोगों पर पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव होगा और सरकार भी बदलेगी. महागठबंधन मिलकर एक नया बिहार बनाने के लिए काम करेगा… पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य गांव के प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा… पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी…’

First published on: Oct 26, 2025 11:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.