---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में बना दें जमाई आयोग, जीजा आयोग और मेहरारू आयोग, तेजस्वी यादव का बेरोजगारी पर तंज

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बेरोजगारी, महंगाई और परिवारवाद के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। पढ़ें पटना से सौरभ कुमार की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Jun 17, 2025 14:55

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बेरोजगारी, महंगाई और परिवारवाद के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। पटना में उन्होंने कहा कि बिहार और देश में बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी होती जा रही है, लेकिन सरकारों को इसकी कोई चिंता नहीं है।

---विज्ञापन---

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि जमाई आयोग तो बना ही है, अब जीजा आयोग भी बना दें। कई मंत्रियों और नेताओं के दामाद और रिश्तेदार सदस्य बने हैं। अगर ऐसा ही चलेगा तो मेहरारू आयोग भी गठित कर दें। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अधिकारी अपनी पत्नियों को सेट करवा रहे हैं, लेकिन पीएम को यह सब नहीं दिखता है। उनको सिर्फ लालू परिवार ही दिखता है।

बिहार में चल रहा है परिवारवाद 

परिवारवाद पर बीजेपी और एनडीए की आलोचना का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अक्सर लालू प्रसाद यादव के परिवार पर एनडीए नेता निशाना साधते हैं, लेकिन आज खुद ही बिहार सरकार में परिवारवाद चरम पर है।

अशोक चौधरी पर हमला

तेजस्वी यादव ने मंत्री अशोक चौधरी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो चुनाव जीत नहीं पाते हैं, वो प्रवचन देते हैं। उनका कार्यकाल 2 बार खत्म हुआ, लेकिन दोनों बार उन्हें मंत्री बनाया गया।

6 जिलों में उड़ान योजना पर दी प्रतिक्रिया

मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकिनगर और सहरसा में उड़ान योजना का तेजस्वी यादव ने स्वागत किया, लेकिन तंज कसते हुए कहा कि सरकार यह योजना पहले ही लाई गई थी। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि काम आगे बढ़ा है, लेकिन आम लोग हवाई सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे या नहीं। क्योंकि टिकट के दाम तो आसमान छू रहे हैं।

ये भी पढ़ें–  बिहार में चुनाव से पहले लालू ने बैठी-बिठाई बीजेपी को दिया मुद्दा, निशाने पर अति पिछड़ा और दलित वोटर्स

First published on: Jun 17, 2025 12:44 PM