RJD Legal Notice to Singers: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उसके नेताओं की छवि खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया और बाजार में प्रसारित हुए आपत्तिजनक और हिंसात्मक गीतों पर अब पार्टी ने सख्त रुख अपना लिया है. पार्टी ने 32 भोजपुरी गायकों को कानूनी नोटिस भेजा है, जिन पर आरोप हैं कि उन्होंने बिना अनुमति के RJD और तेजस्वी यादव का नाम इस्तेमाल करते हुए हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीत लॉन्च किए.
यह भी पढ़ें: भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, अब बिहार सरकार में बनीं सबसे युवा मंत्री, जानें कौन हैं श्रेयसी सिंह
साजिश के तहत लॉन्च किए गए थे गाने
RJD के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह कोई साधारण मामला नहीं है, बल्कि पार्टी और सामाजिक न्याय की विचारधारा को बदनाम करने की सोची-समझी साजिश है. उनके अनुसार, कई गीतों में न सिर्फ RJD और तेजस्वी यादव की छवि खराब करने का प्रयास हुआ, बल्कि यादव समुदाय को भी नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया. उन्होंने दावा किया कि जिन गानों में ‘जंगलराज’, ‘रंगदारी’ और ‘अराजकता’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, उनमें से कई गायकों का सीधा संबंध BJP से है. नोटिस में गायकों से पूछा गया है कि वे बताएं कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए?
तेजस्वी-लालू का नाम किया इस्तेमाल
RJD का कहना है कि इन गीतों में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नाम का अनुचित और बिना अनुमति उपयोग किया गया. कुछ गानों में हिंसक लाइनें थीं, जैसे 6 ठो गोली मारब कपारे में, सिक्सर के 6 गोली छाती में… पार्टी का आरोप है कि इन गीतों के जरिए माहौल को जान-बूझकर डराने वाला बनाया गया. यह दिखाने की कोशिश हुई कि RJD सत्ता में आते ही अराजकता फैल जाएगी.
यह भी पढ़ें: CM बने और 7 दिनों में दिया इस्तीफा, खराब डेब्यू के बाद फिर बिहार राजनीति के चाणक्य कैसे बने नीतीश कुमार?
PM मोदी ने उठाए थे गानों पर सवाल
विवादित गीतों का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव अभियान के दौरान किया था. कैमूर की चुनावी रैली में उन्होंने RJD के प्रचार से जुड़े एक गाने की पंक्तियां सुनाते हुए कहा था कि आएगी भइया की सरकार, बनेंगे रंगदार और जनता को सतर्क रहने की अपील की थी कि ऐसे गीत ‘जंगलराज वापसी’ की मानसिकता का संकेत देते हैं. उन्होंने हिंसात्मक बोलों को भी मंच से उद्धृत कर माहौल पर सवाल उठाए थे.
सोशल मीडिया पर भी मचा था बवाल
पूरे चुनाव के दौरान यह गाने सोशल मीडिया पर वायरल रहे. समर्थकों और विरोधियों के बीच तीखी बहस छिड़ी रही. RJD ने कई बार कहा कि यह गीत पार्टी की छवि खराब करने का ‘प्रचार युद्ध’ हैं, जिन्हें विपक्ष ने बढ़ावा दिया.
यह भी पढ़ें: बिना चुनाव लड़े मंत्री बने ये नेता, सीट शेयरिंग में उपेंद्र कुशवाहा से NDA की हुई थी यह डील
जवाब नहीं आया तो कानूनी कार्रवाई
अंत में RJD ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर गायकों की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो पार्टी FIR, मानहानि का मुकदमा और साइबर क्राइम कंप्लेंट जैसी कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी.










