Tejashwi Yadav Nishant Kumar Comments: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो उन्हें खुशी होगी। अगर ऐसा होता है तो जेडीयू को बीजेपी और उनके सहयोगी गठबंधनों से बचाया जा सकता है। पूर्व डिप्टी ने आगे कहा कि हम तो चाहते हैं कि वे जल्दी से अपना घर बसा लें।
#WATCH | Patna, Bihar | On the statement of Bihar CM Nitish Kumar’s son, Nishant Kumar, RJD leader Tejashwi Yadav says, “My father is healthier than him (Nitish Kumar). Lalu Prasad Yadav did social justice, got a package of Rs 1 lakh 65 thousand crore for Bihar from the Centre…… pic.twitter.com/EpBsjGeovU
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 23, 2025
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि निशांत जी को सोचना पड़ेगा कि उनके पिता के साथ कौन लोग हैं, पीएम मोदी, सम्राट चैधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान सब नीतीश जी के बारे में क्यो बोलते रहते थे। चिराग ने तो प्रेस वार्ता कर कहा कि नीतीश जी का दिमाग खराब हो गया है। माझी जी कहते थे, वे स्वस्थ नहीं हैं। पीएम मोदी तो डीएनए पर सवाल उठा चुके हैं।
मेरे पिता नीतीश कुमार से ज्यादा फिट- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिता नीतीश कुमार से ज्यादा फिट हैं। दलितों के लिए जितना काम मेरे पिताजी ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया है। उनके शासनकाल में ही मंडल आयोग की सिफारिशें लागू की गई। वे केंद्र से 1 लाख 65 हजार करोड़ का पैकेज लेकर आए। रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलवाया।
ये भी पढ़ेंः नीतीश के बेटे पर राजनीति में आने का बढ़ा दबाव, जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, उठी ये मांग
एनडीए की सरकार लाएं- निशांत कुमार
बता दें कि कुछ दिन पहले पटना एयरपोर्ट पर सीएम के बेटे निशांत कुमार से जब पूछा कि बिहार में चुनाव है, इसे आप कैसे देखते हैं? इस पर निशांत ने कहा कि हां बिहार में चुनाव है। मैंने पहले भी कहा है और फिर से कह रहा हूं एनडीए की सरकार लाएं। हो सके तो पिताजी को सीएम बनाएं। वहीं सीएम की तबीयत को लेकर तेजस्वी के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि वे 100 फीसदी फिट है। हालांकि इस दौरान उन्होंने राजनीति में आने को लेकर की गई बात पर किनारा कर लिया।