बिहार की परसा विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव की साली करिश्मा राय को आरजेडी का प्रत्याशी बनाया है. तेजस्वी ने करिश्मा को टिकट देकर सियासी दांव खेला है. हालांकि तेज प्रताप यादव का अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ विवाद चल रहा है और मामला अदालत में हैं.
गौरतलब है कि करिश्मा राय पिछले विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी से टिकट मांग रही थीं, लेकिन उन्हें तब टिकट नहीं मिल पाया था. तेज प्रतप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे केस की वजह से लालू परिवार ने करिश्मा को टिकट नहीं दिया था. लालू परिवार उस समय तेज प्रताप यादव के साथ था, लेकिन पिछले दिनों लालू यादव ने तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से बेदखल कर दिया. बता दें कि करिश्मा राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…