---विज्ञापन---

बिहार

‘परिवार पर आंच आए ये मंजूर नहीं’, तेज प्रताप यादव पर क्या बोलीं बहन रोहिणी आचार्य?

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की वायरल तस्वीरों के बाद RJD सुप्रीमो लालू यादव ने कड़ा फैसला लेते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से दूर करने का निर्णय लिया। तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने समर्थन में बयान दिया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 25, 2025 19:50

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके बाद राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने एक्शन लेते हुए बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है और परिवार से भी दूर करने की बात कही। लालू के इस फैसले पर तेजस्वी यादव ने सहमति जताई और कहा कि यह सब बर्दाश्त नहीं क्या जाएगा। वहीं बहन रोहिणी आचार्य ने कहा कि परिवार पर आंच आए ये मंजूर नहीं है।

क्या बोलीं रोहिणी आचार्य?

रोहिणी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार का समर्थन किया है और सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि जो परिवेश , परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं। जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं।

---विज्ञापन---

रोहिणी ने लिखा कि हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर व् गौरव और पापा के अथक प्रयासों – संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व् सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा, इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं।

लालू यादव ने पार्टी से किया निष्काषित

लालू प्रसाद यादव ने X पर तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं।

‘पार्टी और परिवार में कोई भूमिका नहीं रहेगी’

लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा कि अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं

First published on: May 25, 2025 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें