---विज्ञापन---

बिहार में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से टेंपो के उड़े परखच्चे, 3 की मौत, 6 घायल

Sitamarhi Road Accident : बिहार में हिंट एंड रन का एक नया मामला सामने आया है। ट्रक ने टेंपो को रौंद दिया। इस हादसे में टेंपो सवार तीन लोगों की जान चली गई, जबकि 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: May 22, 2024 08:37
Share :
Bihar Road Accident
बिहार में बड़ा हादसा।

Bihar Road Accident (आदित्यानंद आर्य) : बिहार से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भाग निकला, जबकि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से बथनाहा जा रहा था टेंपो

सीतामढ़ी जिले से करीब तीन किलोमीटर दूर सीतामढ़ी-बरियारपुर मार्ग पर स्थित मोहनपुर में मंगलवार देर रात यह हादसा हुआ। टेंपो सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से बथनाहा थाना के रमनगरा गांव जा रहा था, जिसमें ट्रेन से उतरे 9 यात्री सवार थे। इस बीच रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में जोर से टक्कर मार दी, जिससे टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें : शादी की खुशियां मातम में बदली, बिहार में ट्रैक्टर से टकराई बारातियों की कार, 3 बच्चों समेत 7 की मौके पर मौत

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर हुआ फरार

हादसे के बाद ड्राइवर अपना ट्रक लेकर घटनास्थल से फरार गया। घटना की सूचना पर 112 और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजवाया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान नेपाल निवासी मो. समसूल, रीगा थाना क्षेत्र के फतहपुर निवासी नशो खान, रमनगरा निवासी रोजा अंसारी की पुत्री खजीदा खातून के रूप में हुई है। हालत नाजुक होने पर कई घायलों को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बिहार में भीषण सड़क हादसाः नींद की एक झपकी में समा गईं 7 जिंदगियां

राहत-बचाव कार्य में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी एसडीपीओ सदर-1 राम कृष्णा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि छह लोग जख्मी हैं। सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ट्रक का पता लगा रही है, जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

First published on: May 22, 2024 07:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें