Shahnawaz Hussain statement against Akhilesh yadav: ‘अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में कुछ सीट जीतकर ज्यादा ही इतराने लगे हैं, लेकिन बिहार की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है’। यह कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन का, जो शनिवार को दरभंगा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अखिलेश यादव पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जो लाल टोपी पहनकर बिहार आए हैं, उसे देखकर तो जानवर भी भाग जाता है, जनता कहां से जुटेगी।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर पटना में बवाल, जमकर चली लाठियां, भिड़े कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता
मारपीट की घटना पर भी शाहनवाज हुसैन ने दी सफाई
इससे पहले शनिवार को दरभंगा पहुंचने पर सर्किट हाउस में शाहनवाज़ हुसैन का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण उर्फ मन्ना ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग और चादर देकर उनका सम्मान किया। पटना के सदाकत आश्रम में हुई तोड़फोड़ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना पर भी शाहनवाज़ हुसैन ने सफाई दी। शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि यह बीजेपी की कोई योजना नहीं थी, बल्कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देने के कारण आम लोगों में जो आक्रोश था, उसका प्रकटीकरण हुआ।
यह भी पढ़ें: दरभंगा में PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शख्स गिरफ्तार, कांग्रेस के मंच से कहे थे अपशब्द
प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द न बोलें कांग्रेसी
शाहनवाज़ हुसैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस आगे से प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने से बाज आए। बीजेपी प्रवक्ता ने साफ कहा कि कांग्रेस वाले गाली देने वालों को बीजेपी कार्यकर्ता बता रहे हैं, जबकि सच यह है कि बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और उनकी मां के सम्मान की रक्षा के लिए अपनी जान तक दे सकते हैं, लेकिन अपशब्द बर्दाश्त नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि बिहार में ‘वोटर बचाओ यात्रा’ के दौरान कांग्रेस-राजद की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल और पार्टी कार्यकर्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने पटना के कोतवाली और गांधी मैदान थानों में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से भी रैली निकाली गई। बीजेपी नेताओं ने चेतावनी दी है कि 1 सितंबर को पटना में राहुल की पदयात्रा को नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार में NDA ने बनाई 98 नेताओं की मेगा टीम, वोट चोरी के आरोपों पर विरोधियों को ऐसे देगी जवाब