---विज्ञापन---

बिहार

लालू-तेजस्वी की बढ़ेंगी मुश्किलें? Bihar Election से पहले शहाबुद्दीन की पत्नी ने किया बड़ा ऐलान

Bihar Politics: सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने अपने बेटे ओसामा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ओसामा शहाब का विधानसभा चुनाव लड़ना लगभग तय है। शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने बताया है कि ओसामा किस सीट से चुनाव लड़ेगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या लालू और तेजस्वी यादव इस सीट को ओसामा को देने के लिए तैयार होंगे, क्योंकि इस सीट से आरजेडी के विधायक हरिशंकर यादव हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 27, 2025 23:42
RJD supremo Lalu Yadav and Tejashwi Yadav
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव। (फाइल फोटो)

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन सीटों को लेकर अभी से दावेदारी तय होने लगी है। इसी बीच सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने अपने बेटे ओसामा को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब भी उतर सकते हैं। पिछले साल (2024) अक्टूबर में वे अपनी मां के साथ आरजेडी में शामिल हुए थे। उसी वक्त से माना जा रहा था कि चुनाव के लिए यह सब तैयारी हो रही है। अब ओसामा की मां हिना शहाब ने कहा है कि हम लोग सोच रहे हैं कि ओसामा शहाब को किसी विधानसभा से चुनाव लड़ाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा अपना विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर है तो सोचा जा रहा है कि ओसामा को वहीं से उतारा जाए। हालांकि, इसे लेकर अभी किसी तरह का फैसला नहीं हुआ है।

क्या कहा हिना शहाब ने?

सिवान जिले के धनौत गांव में पत्रकारों से बातचीत में रविवार (27 अप्रैल) को हिना शहाब ने यह बयान दिया। उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका बेटा ओसामा शहाब आरजेडी की टिकट पर ही बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा। माना जा रहा है कि हिना शहाब का यह बयान एक तरह से इशारा है कि उन्हें महागठबंधन में रघुनाथपुर सीट चाहिए। हिना शहाब की इस घोषणा के बाद सीवान का सियासी तापमान गरमा गया है। वहीं, शहाबुद्दीन को लेकर हिना शहाब ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। एक सवाल पर कि क्या यह पार्टी (आरजेडी) की ओर से होगी? इस पर हिना शहाब ने कहा कि पार्टी में हम लोगों की वापसी हई है तो पार्टी की तरफ से ही मनाई जाएगी, क्योंकि वो पार्टी के सांसद थे।

---विज्ञापन---

लालू-तेजस्वी के लिए मुश्किल होगा फैसला लेना!

हालांकि, देखना होगा कि लालू-तेजस्वी रघुनाथपुर सीट ओसामा को देने के लिए तैयार होते हैं या नहीं। फिलहाल रघुनाथपुर विधानसभा सीट आरजेडी के खाते में है। यहां से हरिशंकर यादव विधायक हैं। अगर यह सीट ओसामा को दी जाती है तो इस सीट से पिछले दो बार से विधायक रहे हरिशंकर यादव का टिकट कट सकता है। विधायक हरिशंकर यादव सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और उनके परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं और वो शहाबुद्दीन परिवार के हर छोटे बड़े मामलों में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। ऐसे में चर्चा इस बात की भी हो रही है कि रघुनाथपुर से हरिशंकर यादव को हटाना और ओसामा को टिकट देने का फैसला लालू-तेजस्वी के लिए मुश्किल होगा।

2024 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय लड़ी थीं हिना शहाब

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हिना शहाब को आरजेडी से टिकट नहीं मिला था तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हालांकि, लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें वापस आरजेडी में शामिल कराया गया था। राजधानी पटना में पूरे तामझाम के साथ शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की एंट्री आरजेडी में हुई थी। खुद तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद ने बाहें फैलाकर मां-बेटे का पार्टी में स्वागत किया था। अब देखना होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी शहाबुद्दीन के परिवार को कितनी तवज्जो देती है।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 27, 2025 11:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें