---विज्ञापन---

फरिशता बना RPF जवान, जान पर खेलकर बचाई ‘जान’, उतरते समय गिर गया था युवक

RPF Jawan Became Angel In Samastipur: जबाज RPF जवान ने अपनी जान की परवाह किये बगैर युवक को ट्रैक पर जाने से बचा लिया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 25, 2023 20:06
Share :

RPF Jawan Became Angel In Samastipur, समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर जब वक्त सबकी सांसे थम गई, जब एक युवक चलती ट्रेन से उतरने समय प्लेटफॉर्म पर गिर गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी लोग ये हादसा देख हक्के- बक्के रह गए थे। इतने में प्लेटफार्म पर तैनात RPF के एक जवान ने फरिशता की तरह जान पर खेलकर युवक की जान को बचा लिया। इस घटना के बाद से हर तरफ इस RPF जवान की तरीफ हो रही हैं।

इस जबाज RPF जवान का नाम आरक्षी पिंटू कुमार है, जिसने अपनी जान की परवाह किये बगैर युवक को ट्रैक पर जाने से बचा लिया।

RPF जवान ने बचाई यात्री की जान

जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर बुधवार की सुबह 5.10 बजे सियालदह से जयनगर जानेवाली गंगासागर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13186) पहुंची थी, जो 5.15 बजे स्टेशन से खुलने वाली थी। इसी दौरान ट्रेन से यात्री उदय कुमार (20) उतरा रहा था, तभि अचनाक ट्रेन चल पड़ी जिससे यात्री उदय कुमार का बैलेंस बिगड़ गया और वो पायदान के पास गिर गया। गिरने के बाद युवक प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गैप में जाने लगा। इतने में तुरंत RPF जवान पिंटू कुमार ने उसे खींच लिया।

यह भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर सब्सिडी को लेकर आया नया अपडेट

RPF जवान की हो रही तारीफ 

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान अगर ट्रेन की स्पीड धिमी नहीं होती तो इस हादसे को टला नहीं जा सकता था। यात्री उदय कुमार ने बताया कि वो सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के ननकार गांव रहने वाला है और रक्सौल में किसी दवा कंपनी में प्रतिनिधि के रूप में काम करता है। वो दशहरे की छुट्टी के बाद काम पर जा वापस जा रहा था। ट्रेन में अन्य यात्रियों ने बताया कि अगर मौके पर आरपीएफ आरक्षी नहीं होते तो उदय कुमार इस हादसे में अपनी जान से हाथ धो बैठते।

First published on: Oct 25, 2023 08:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें