Rohini Acharya New Post: लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक और पोस्ट लिखकर नया खुलासा किया है. रोहिणी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया. गंदी गालियां दी गईं, मुझे मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया.
रोहिणी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इसी वजह से उन्हें बेइज्जती झेलनी पड़ी. कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप और बहनों को छोड़ आई. मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया. मुझे अनाथ बना दिया गया. आप सब मेरे रास्ते कभी न चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा न हो.
In a social media post, Rohini Acharya levels fresh allegations a day after announcing her decision to quit politics and disown her family.
— ANI (@ANI) November 16, 2025
"Yesterday, a daughter, a sister, a married woman, a mother was humiliated, filthy abuses were hurled at her, a slipper was raised to hit… pic.twitter.com/q4dwUn16x1
मंत्री अशोक चौधरी ने दी प्रतिक्रिया
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने रोहिणी आचार्य को लेकर कहा कि यह लालू यादव परिवार का व्यक्तिगत मामला है और इस पर टिप्पणी करना सही नहीं है. रोहिणी आचार्य ने जिस तरीके का शब्दों का प्रयोग किया, जिस तरीके का बयान देकर वह गई है, बहुत मार्मिक और दर्दनाक है. यह लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के लिए बहुत दुखद बात है.
बता दें कि बीती रात रोहिणी आचार्य ने X पोस्ट लिखकर ऐलान किया कि वह राजनीति छोड़ रही हैं और परिवार को भी छोड़कर जा रही हैं. उनकी इस पोस्ट ने बिहार के सियासी गलियारों में खलबली मचा दी. पोस्ट लिखने के बाद रोहिणी पटना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं और वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए परिवार को लेकर कई बड़े खुलासे किए.
#WATCH | Patna, Bihar | Lalu Prasad Yadav and Rabri Devi's daughter Rohini Acharya says, "I have no family. You can go and ask this to Sanjay Yadav, Rameez, and Tejashwi Yadav. They are the ones who threw me out of the family. They don't want to take any responsibility… The… https://t.co/gnbGFxkn9z pic.twitter.com/rPesGCoXLG
— ANI (@ANI) November 15, 2025
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया
RJD नेता रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने के फैसले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा, क्योंकि मैं समझ सकता हूं कि जब कोई परिवार ऐसी मुश्किल परिस्थिति से गुजरता है तो उसकी मानसिक स्थिति क्या होती है? मैं भी इससे गुजरा हूं, हमारे बीच राजनीतिक मतभेद भले ही रहे हों.
लेकिन मैंने लालू यादव के परिवार को हमेशा अपना माना है. चाहे तेजस्वी हों, तेजप्रताप हों, मीसा हों या रोहिणी, मैंने उन्हें अपना भाई-बहन माना है. इसलिए मैं प्रार्थना करता हूa कि यह पारिवारिक विवाद जल्द से जल्द सुलझ जाए. अगर परिवार में एकता है तो व्यक्ति बाहर की मुश्किल परिस्थितियों से लड़ सकता है. परिवार जरूर मुश्किल हालात से गुजर रहा होगा.
#WATCH | Patna, Bihar: On RJD leader Rohini Acharya's decision to quit politics and disown her family, Union Minister Chirag Paswan says, "I will not make any comments on this because I can understand the mental status when a family goes through such a difficult situation. I have… pic.twitter.com/p76m2knvjd
— ANI (@ANI) November 16, 2025










