Rohini Acharya Controversy: पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी देकर जान बचाने वाली बेटी रोहिणी आचार्य अब ऐसा करने पर पछता रही हैं. बीती शाम से रोहिणी आचार्य फेसबुक पर पोस्ट डालकर बड़े खुलासे कर रही हैं. रोहिणी आचार्य की ताजा पोस्ट में रोहिणी ने यहां तक कह दिया है कि उनके गुनाह हो गया कि किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली .. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया, कोई और भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं. रोहिणी आचार्य का ये पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. ये फैसला ऐसे समय में आया है जब बीते दिन 14 नवंबर को महागठबंधन को NDA के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा और पार्टी के खाते में सिर्फ 25 सीटें ही आईं.
कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी – बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को…
---विज्ञापन---— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 16, 2025
खबर अपडेट की जा रही है…
