---विज्ञापन---

बिहार

‘मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया, भूल कर भी…’, पिता लालू यादव को किडनी देकर पछताईं रोहिणी आचार्य

Rohini Acharya New Facebook Post: पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी देकर जान बचाने वाली बेटी रोहिणी आचार्य अब ऐसा करने पर पछता रही हैं. बीती शाम से रोहिणी आचार्य फेसबुक पर पोस्ट डालकर बड़े खुलासे कर रही हैं. रोहिणी आचार्य ने ताजा फेसबुक पोस्ट में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 16, 2025 13:27
Rohini Acharya regrets donating kidney lalu

Rohini Acharya New Facebook Post: ‘मुझसे बड़ा गुनाह हो गया कि किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली .. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया, कोई और भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाए’. रोहिणी आचार्य का ये पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. इससे पहले भी रोहिणी ने फेसबुक पोस्ट लिखकर परिवार के बारे में खुलासे किए थे. उन्होंने खुद पर हुए अत्याचार की कहानी बयां की और बताया कि उन्हें गालियां दी गईं और उन्हें चप्पल मारने की कोशिश की गई. रोहिणी बिहार की राजनीति और परिवार को छोड़कर चली गई हैं. गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की करारी हार के बाद से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लगातार बड़े खुलासे कर रही है.

रोहिणी आचार्य की नई फेसबुक पोस्ट

कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी – बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं , अपने भाई , उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे ” .. सभी बहन – बेटियां अपना घर – परिवार देखें, अपने माता – पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे , अपना काम, अपना ससुराल देखें , सिर्फ अपने बारे में सोचें .. मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा , किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली .. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया .. आप सब मेरे जैसी गलती , कभी , ना करे किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो 🙏

किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी – बहन पैदा ना हो

इससे पहले रोहिणी आचार्य ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक मां को जलील किया गया , मारने के लिए चप्पल उठाया गया , मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी .. कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां – बाप बहनों को छोड़ आयी , मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया.. मुझे अनाथ बना दिया गया ….आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें , किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी – बहन पैदा ना हो

---विज्ञापन---

आनंद मोहन की बहू ने कहा लालू जी परिवार बचा लीजिए

आनंद मोहन की बहू और जदयू के विधायक चेतन आनंद की पत्नी आयुषी आनंद ने लालू प्रसाद यादव से आग्रह किया है कि जो कुछ परिवार में हो रहा है उसे अब तुरंत आ गया करके रोकिए पूरे परिवार को ठीक कीजिए पूरे परिवार को एक साथ रखिए उन्होंने कहा कि यह किसी भी परिवार में अच्छी चीज नहीं है और यह नहीं होना चाहिए

First published on: Nov 16, 2025 12:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.