---विज्ञापन---

बिहार

BJP से निष्कासन पर RK सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- मैंने कौन-सी विरोधी गतिविधि की बताएं, जो सस्पेंड किया

Bihar BJP Suspends RK Singh: बिहार चुनाव परिणाम के बाद BJP ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को निष्कासित कर दिया. पार्टी के फैसले पर आरके सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने हाईकमान को इस्तीफा भेज दिया है, लेकिन पार्टी मुझे यह बताए कि मैंने कौन-सी पार्टी विरोधी गतिविधि की है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 16, 2025 09:22
RK Singh | Bihar BJP | Election Result
आरके सिंह ने BJP से अपने निष्कासन की वजह पूछी है.

RK Singh Respond on Suspension: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP से निलंबन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि निलंबन पत्र में यह नहीं बताया गया है कि वे ‘पार्टी विरोधी गतिविधियां’ क्या हैं, जिनकी वजह से उन्हें सस्पेंड किया. उन्होंने मुझे कारण बताओ नोटिस दिया है और जवाब मांगा है. मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया है, लेकिन मैं बिहार BJP से पूछता हूं कि वे किन ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ की बात कर रहे हैं?

आरके सिंह ने कहा कि मैंने कहा था कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले या भ्रष्ट लोगों को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए. क्या यह ‘पार्टी विरोधी गतिविधि’ है? यदि आप आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को टिकट देते हैं तो आप पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं. यह पार्टी के हित में नहीं होगा. ऐसे लोगों को टिकट देना किसी के हित में नहीं है. न राष्ट्रीय हित में, न लोगों के हित में, न ही पार्टी के हित में. मेरा बयान पार्टी के हित में था. ऐसी जगह पर रहने का कोई फायदा नहीं है, जहां लोग परेशान हैं कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों से सवाल क्यों करते हैं?

---विज्ञापन---

आरके सिंह को क्यों निष्कासित किया गया?

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद 15 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को निष्कासित कर दिया. सस्पेंड करने की कार्रवाई बिहार BJP द्वारा की गई और उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है. साथ ही शोकॉज नोटिस देकर 7 दिन के अंदर जवाब भी मांगा गया है. आरके सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप लगाया गया है, लेकिन निष्कासन का लेटर मिलने के बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया और अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया.

---विज्ञापन---

आरके सिंह की फेसबुक पोस्ट से नाराजगी

बिहार के आरा से 2 साल सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री रह चुके आरके सिंह पर आरोप हैं कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के कारण पार्टी विरोध बयान दिए. उनकी बयानबाजी को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना और कहा कि इससे संगठन को नुकसान पहुंच सकता है. बता दें कि अक्टूबर महीने में आरके सिंह ने फेसबुक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने पार्टी हाईकमान से अपील की थी कि क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले नेताओं को बिहार विधानसभा चुनाव का टिकट न दिया जाए और साथ ही जनता से अपील की थी कि वे ऐसे नेताओं को वोट न दें. JDU के अनंत सिंह और BJP के सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं को टारगेट किया गया था और इसी फेसबुक पोस्ट से हाईकमान नाराज हुआ.

First published on: Nov 16, 2025 08:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.