Bihar News: (अमिताभ ओझा, पटना) राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व सांसद सुभाष यादव के बयान से बिहार की सियासत में खलबली मच गई है। सुभाष यादव ने लालू परिवार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। सुभाष यादव ने न सिर्फ लालू प्रसाद यादव, बल्कि अपने भांजे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के खिलाफ भी बड़े आरोप लगाए हैं। लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने एक बार फिर लालू परिवार पर भड़ास निकाली है। दरअसल पिछले दिनों उनके बड़े भांजे तेजप्रताप यादव ने एक बयान में सुभाष यादव को ‘कंस मामा’ कहा था।
सुभाष यादव का गुस्सा उनके बयान के बाद सातवें आसमान पर है। सुभाष यादव ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव को सत्ता उनकी बदौलत मिली थी। 1995 में जब वे जीतकर आए थे और शरद यादव अलग हो गए थे तो विधायक उनसे छिटक रहे थे। वे रमई राम के मंच से 25 विधायकों को लेकर आ गए थे। सुभाष यादव यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि फिरौती के लिए दलाली कोई और करता था, बदनाम कोई और होता था। तेजप्रताप यादव द्वारा कंस मामा कहने पर सुभाष यादव ने कहा कि पहले बाप-बेटा फैसला कर लें कि कृष्ण कौन हैं?
Shock to tremendous RJD in Bihar*
*’Settlement used to be done in CM house after kidnapping, Lalu Yadav used to get the deal’, brother -in -law Subhash Yadav’s serious allegation*
✍️ Patna Manjushree Vidur Media
If you have seen and heard Bihar of the nineties, then it is very pic.twitter.com/wlgUFhxYyH---विज्ञापन---— विदुर मीडिया (RAM NARAYAN VIDUR ) (@RamVidur) February 13, 2025
तेजस्वी और तेजप्रताप पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव कहते हैं कि दोनों मामा ने मानसिक संतुलन खो दिया है। गलत तो वे बोल रहे हैं। वो हम लोगों की गोदी में खेले हैं, जिनके घर में आज घूम रहे हैं, उन लोगों ने कुछ नहीं किया। उस समय तेजप्रताप यादव की मां को लोग देखना पसंद नहीं करते थे। सुभाष यादव ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव की राजनीतिक क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनका कोई भविष्य नहीं है।
यह भी पढ़ें:3 हजार करोड़ की दौलत छोड़ने का दावा! IITian बाबा के बाद महाकुंभ में ‘बिजनेस बाबा’ का वीडियो वायरल
लालू प्रसाद यादव भले ही दावा कर लें कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे। हकीकत यही है कि अब वो अपनी पत्नी राबड़ी देवी को भी सीएम नहीं बना सकते हैं। सुभाष यादव तेजस्वी यादव की शादी पर भी नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि उनको बिहार में कोई लड़की नहीं मिली। आज बिहार का पैसा हरियाणा और कोलकाता जा रहा है।