बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक नया चुनावी गीत लॉन्च किया है, जिसमें तेजस्वी प्रसाद यादव को अपने प्रचार अभियान की कमान सौंपी गई है। 2 मिनट 41 सेकंड के इस वीडियो में तेजस्वी प्रसाद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संयुक्त रूप से वोटर अधिकार यात्रा चलाई जा रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद का नया गाना लॉन्च @news24tvchannel @yadavtejashwi @RahulGandhi #biharassemblyelection2025 @RJDforIndia pic.twitter.com/39wQGLZDdB
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) August 26, 2025
गाने से दिया जा रहा है ये संदेश
आजेडी के इस गाने में बताया गया है कि “गर्म खून है खोलेगा ही, तेजस्वी तो बोलेगा ही” इस अभियान को बिहार के वोटरों के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई के तौर पर पेश किया जा रहा है। इसमें दोनों नेता जिलों में लोगों से मिल रहे हैं। दोनों ही रैलियों को संबोधित करते हुए बाइक मार्च में भाग ले रहे हैं।
गर्म खून है खौलेंगे ही
हक जनता का तो लेंगे ही
हो आँच जब बिहार पर
तेजस्वी तो बोलेंगे ही
वोटर अधिकार यात्रा
बिहार के एक एक वोटर का हक छीनने नहीं देंगे!#TejashwiYadav #VoterAdhikarYatra pic.twitter.com/tC4pW36d6K---विज्ञापन---— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 26, 2025
जबकि पार्टी एसआईआर (SIR) के तहत 65 लाख वोटरों के नाम वोटिंग लिस्ट से मिटाने की कोशिश पर हमला बोल रही है। राजद नेताओं ने कहा कि यह गीत अवज्ञा और लामबंदी दोनों का प्रतीक है, जो पार्टी के केंद्रीय मैसेज का प्रतिध्वनित करता है कि बिहार में हर एक वोटर के अधिकारों को छीनने का हक किसी को नहीं दिया जाएगा।
जनता पर किया जा रहा फोकस
गीत में खास तौर से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बाइक रैली को फोकस किया गया है। इस यात्रा के दौरान दोनों ही हर एक गांव में जाकर लोगों से बात कर रहे हैं। उनकी परेशानियों को सुन रहे हैं। इसके अलावा उन्हें वोटर अधिकार आंदोलन से जोड़ने की अपील भी कर रहे हैं। इस यात्रा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी जुड़ गई हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार के 3 बड़े नेताओं को जान का खतरा? राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा बढ़ाने का फैसला