---विज्ञापन---

बिहार

‘हो आंच जब बिहार पर, तेजस्वी तो बोलेंगे ही…’, RJD का नया चुनावी गाना लॉन्च

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी ने फिर से एक नया चुनावी गाना लॉन्च किया है। इस गाने में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक साथ दिख रहे हैं और वोटर अधिकार यात्रा के जरिए लोगों से जुड़ रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 26, 2025 22:02

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक नया चुनावी गीत लॉन्च किया है, जिसमें तेजस्वी प्रसाद यादव को अपने प्रचार अभियान की कमान सौंपी गई है। 2 मिनट 41 सेकंड के इस वीडियो में तेजस्वी प्रसाद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संयुक्त रूप से वोटर अधिकार यात्रा चलाई जा रही है।

गाने से दिया जा रहा है ये संदेश

आजेडी के इस गाने में बताया गया है कि “गर्म खून है खोलेगा ही, तेजस्वी तो बोलेगा ही” इस अभियान को बिहार के वोटरों के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई के तौर पर पेश किया जा रहा है। इसमें दोनों नेता जिलों में लोगों से मिल रहे हैं। दोनों ही रैलियों को संबोधित करते हुए बाइक मार्च में भाग ले रहे हैं।

जबकि पार्टी एसआईआर (SIR) के तहत 65 लाख वोटरों के नाम वोटिंग लिस्ट से मिटाने की कोशिश पर हमला बोल रही है। राजद नेताओं ने कहा कि यह गीत अवज्ञा और लामबंदी दोनों का प्रतीक है, जो पार्टी के केंद्रीय मैसेज का प्रतिध्वनित करता है कि बिहार में हर एक वोटर के अधिकारों को छीनने का हक किसी को नहीं दिया जाएगा।

जनता पर किया जा रहा फोकस

गीत में खास तौर से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बाइक रैली को फोकस किया गया है। इस यात्रा के दौरान दोनों ही हर एक गांव में जाकर लोगों से बात कर रहे हैं। उनकी परेशानियों को सुन रहे हैं। इसके अलावा उन्हें वोटर अधिकार आंदोलन से जोड़ने की अपील भी कर रहे हैं। इस यात्रा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी जुड़ गई हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार के 3 बड़े नेताओं को जान का खतरा? राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा बढ़ाने का फैसला

First published on: Aug 26, 2025 09:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.