RJD Legislator On BJP: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता भाई वीरेंद्र ने केंद्र सरकार पर पुंछ में आतंकवादी हमले की ‘साजिश’ करने का आरोप लगाया है। बता दें कि आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकी हमले के बाद पुलिस लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है।
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए वीरेंद्र ने कहा, “यह घटना (पुंछ) पुलवामा से काफी मिलती-जुलती है। केंद्र सरकार की साजिश इसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। अब वे (भाजपा) हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को उठाने की कोशिश करेंगे। ठीक उसी तरह जैसे अंग्रेजों का ‘फूट डालो और राज करो’, भाजपा भी अशांति फैलाने और लूटपाट में विश्वास रखती है।
राजद नेता बोले- केंद्र सरकार को आरोपों का जवाब देना है
भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारे जवानों पर हमला एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लेकिन, केंद्र सरकार को आरोपों का जवाब देना है। मुझे केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी जवाब चाहिए जो एक हफ्ते के अंदर बिहार आ रहे हैं। वीरेंद्र ने कहा कि भाजपा बिहार में राजनीतिक जमीन खो रही है, इसलिए वे (अमित शाह) राज्य में अशांति पैदा करने आ रहा है।
20 अप्रैल को राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ से गुजरने वाले सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए थे। सेना ने कहा कि इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए।
सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों के लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से होने का संदेह है। हमले के बाद सेना के जवान लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी है।