---विज्ञापन---

‘पापा से एक गलती हुई, उनको विधायक बना दिया…’, मीसा भारती का सम्राट चौधरी पर तंज, PK पर क्या बोलीं?

Bihar Politics: आरजेडी सांसद मीसा भारती ने आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेरे पापा से जीवन में एक गलती हुई, उन्होंने बहुत ही कम उम्र में उनको विधायक बना दिया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 3, 2024 15:49
Share :
RJD Misa Bharti Slams Deputy CM Samrat Choudhary_
RJD MP Misa Bharti

RJD Misa Bharti Slams Deputy CM Samrat Choudhary: बिहार की सियासत का केंद्र पटना होता है, लेकिन उसका प्रभाव दिल्ली तक होता है। ताजा मामला मीसा भारती से जुड़ा है। आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि हमारे पिता एक गलती हुई है। उन्होंने कम उम्र में ही सम्राट चौधरी को विधायक बना दिया और राजनीति में ले आए, आज वे आए दिन उन्हीं के बारे में बोलते रहते हैं। वहीं उन्होंने आरजेडी कार्यकर्ताओं का डेटा लीक होने पर प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा।

मीसा भारती ने प्रशांत किशोर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपको पता है पहले वे क्या करते थे? अभी भी वे यही काम कर रहे हैं। वे जो यात्रा निकाल रहे हैं उसके जरिए दूसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं। याद रखिए प्रधानमंत्री भी अगर हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को फोन करेंगे तो भी हमारे कार्यकर्ता कहीं नहीं जाने वाले हैं। जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे मजदूरों के हमले और आतंकी घटना पर उन्होंने कहा कि चिंताजनक स्थिति है, निश्चित तौर पर कानून व्यवस्था का मामला है, इसमें राज्य और केंद्र सरकार दोनों की जिम्मेदारी है।

---विज्ञापन---

सीएम नीतीश कितनी बार प्रेस से बात करते हैं?

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार के आरोप पर लालू यादव को राजनीतिक तौर पर नजर बंद किया गया है उनको प्रचार करने नहीं दिया जा रहा है, इस पर मीसा भारती जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि ये लोग किस तरह की बात करते हैं सबको पता है उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है वे जनता केे बीच ज्यादा नहीं जा सकते हैं, लेकिन कहीं से भी आमंत्रण आता है वे जाते हैं। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम कितनी बार प्रेस के सामने आते हैं पहले ये उनको बताना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: कटिहार में केवला घाट के पास पलटी नाव, 8 लोग लापता

---विज्ञापन---

तेजस्वी ने बोला नीतीश कुमार पर हमला

वहीं तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार की कार्यशैली पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की कार्यशैली से बिहार की जनता परेशान हो रही है। बिजली बिल में बढ़ोतरी और जमीन सर्वेक्षण के काम से लोगों में सरकार के प्रति नफरत फैलती जा रही है। वहीं अपराधी प्रदेश में बेखौफ घूम रहे हैं। सरकार का सुशासन कहीं पर भी नजर नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़ेंः पप्पू यादव को किसने दी जान से मारने की धमकी? बिहार पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 03, 2024 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें