RJD Jan Vishwas Yatra In Bihar (अमिताभ कुमार ओझा) : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी जनविश्वास यात्रा को लेकर बिहार के दौरे पर निकले हैं। तेजस्वी यादव एक समय आरजेडी का गढ़ कहे जाने वाले सिवान भी पहुंचे, जहां सबकी निगाहें पूर्व बाहुबली सांसद और आरजेडी नेता दिवंगत शहाबुद्दीन के परिवार पर टिकी थीं। एक समय लालू प्रसाद का सबसे खास माने जाने वाला शहाबुद्दीन परिवार इन दिनों आरजेडी से नाराज है। हालांकि, तेजस्वी के इस दौरे में शहाबुद्दीन के परिवार से दूरियां तो साफ दिखीं लेकिन उनके मंच पर एक शॉप शूटर की मौजूदगी वाली तस्वीर सत्ता पक्ष के लिए बड़ा मुद्दा बन गई है। सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड सहित कई घटनाओं में आरोपी शार्प शूटर मंच के साथ-साथ उनके साथ सर्किट हाउस में भी दिखा।
विवादों में घिरी तेजस्वी यादव की यात्रा
इसकी वजह से सिवान में तेजस्वी यादव का दौरा विवादों में घिर गया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने एक्स में एक तस्वीर के साथ लिखा कि अब भी राष्ट्रीय जनता दल का दृष्टिकोण और मूल तत्व वही है। यह पार्टी कभी भी खुद को अपराधियों से अलग नहीं कर सकती है। अगर बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था की बात करें तो उसमें सबसे अहम योगदान राजद का है। राजद की स्थिति यह है कि शार्प शूटर के साथ तेजस्वी यादव दौरे पर निकले हैं और उनके साथ मंच भी साझा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दलालों की गोद में फिर बैठ गए…, Nitish Kumar का नाम लिए बिना तेजस्वी की बहन का CM पर तंज
RJD is not a party with new outlook in Tejashwi's leadership but it is like the old liquor bottle with new label.
RJD has the credit to politicise criminals in Bihar.
The criminal didn't reach on dias by chance but they have close connection and they meet leaders in private. pic.twitter.com/VRY4Imdqv1
— Nikhil Anand (Modi Ka Parivar) (@NikhilAnandBJP) February 23, 2024
आरजेडी ने भाजपा को दिया जवाब
निखिल आनंद के इस पोस्ट पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बयान आया। उन्होंने आरोपों को नकारते हुए कहा कि तेजस्वी की जनविश्वास यात्रा में कौन घुस रहा है, ये देखना प्रशासन का काम है। अब जनसैलाब है तो कोई भी मंच पर चढ़ जा रहा है। ये खुद से देखना कि वो अपराधी है या आम आदमी, ये कैसे पता चलेगा। उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो क्यों इन चीजों पर ध्यान नहीं दे रहा। सवाल उठता है कि आखिर असामाजिक तत्व कैसे घुस जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: बिहार में चला हाई लेवल ड्रामा, आपस में भिड़े JDU के तीन विधायक; थाने तक पहुंची रार
भाजपा नेता ने दूसरे पोस्ट में सर्किट हाउस की तस्वीरें शेयर कीं
राजद प्रवक्ता के बयान के बाद निखिल आनंद ने फिर तस्वीरों के साथ दूसरा पोस्ट किया। उन्होंने दूसरे पोस्ट में सर्किट हाउस में एक साथ बैठे तेजस्वी यादव और शार्प शूटर मो. कैफ उर्फ बंटी की तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा कि आरजेडी का लेबल तो नया है, लेकिन वही पुरानी शराब की बोतल जैसी है। बिहार मेंआपराधिक तत्वों के राजनीतिकरण का क्रेडिट राजद को जाता है। सिर्फ मंच पर ही नहीं, बल्कि प्राइवेट में भी अपराधी के साथ गलबहियां होती हैं।
राजद का दृष्टिकोण और मूल तत्व अब भी वही है।
राजद खुद को लुम्पेन, आपराधिक और विकास विरोधी बुरे तत्वों से कभी भी अलग नहीं कर सकता है।
तेजस्वी शार्प शूटर के साथ राज्य का दौरा कर रहे हैं और अपराधियों के साथ मंच साझा कर रहे हैं। बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था में राजद का योगदान है। pic.twitter.com/RIYRmDNNMm
— Nikhil Anand (Modi Ka Parivar) (@NikhilAnandBJP) February 22, 2024
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम का पद गया, सरकार भी गई… अब तेजस्वी यादव का क्या होगा?
तेजस्वी और शहाबुद्दीन के परिवार ने एक-दूसरे से बनाई दूरी
आपको बता दें कि जिस मो कैफ उर्फ बंटी को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, वो पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का शार्प शूटर माना जाता था। पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मो कैफ उर्फ बंटी को सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया था। इस मामले में वह जमानत पर बाहर है। हालांकि, इसके अलावा शहाबुद्दीन के भांजे मो युसूफ हत्याकांड में भी वो आरोपी था, लेकिन जेल से आने के बाद शहाबुद्दीन के परिवार से दूरियां बढ़ गईं और वो आरजेडी में सक्रिय रहा। दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब सिवान में होने के बाद भी तेजस्वी यादव से नहीं मिली तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव भी शहाबुद्दीन के घर नहीं पहुंचे।