Railways Festival Special Trains To Bihar :देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, दशहरा, फिर करवा चौथ और फिर 12 नवंबर को दिवाली आएगी, इसके बाद छठ पूजा का महापर्व भी शुरू हो जाएगा। दिवाली और छठ का त्योहार बिहार और यूपी में सबसे ज्यादा देखा जाता है। लोग कमाने खाने के लिए बाहर शहरों में रहते हैं, ऐसे में वो इन बड़े त्योहारों पर अपने घर जरूर जाते हैं। लेकिन त्योहार की वजह से लोग एक महीने पहले से ही ट्रेन टिकट बुक करना शुरू कर देते हैं।
लोग दोगुना-तीनगुना पैसे भी देकर टिकट खरीदना चाहते हैं, फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिलती। इसी की वजह से त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल पूजा स्पेशल ट्रेनों को शुरू करती है।
त्योहारों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, पंजाब,जम्मू समेत अन्य जगहों से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईहैं। दिल्ली के आनंद विहार से सहरसा, जम्मूतवी से बरौनी और फिरोजपुर से पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से समस्तीपुर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
जम्मू से बरौनी और फिरोजपुर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन
गाड़ी सं. 04646 जम्मूतवी-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मूतवी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी सं. 04645 बरौनी-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से शाम 3.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन रात 10.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना फेस्टिवल स्पेशल 25 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 1.25 बजे प्रस्थान करेगी।
मुंबई से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे द्वारा लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच हर गुरुवार तथा समस्तीपुर से 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर के बीच हर शुक्रवार को चलेगी। वहीं पूजा स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे से शुक्रवार को रात सवा नौ बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन समस्तीपुर से शुक्रवार को रात 11.20 बजे से निकलकर रविवार सुबह 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण समेत समस्त स्टेशनों पर रुकेगी।