बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी तपीश बढ़ गई है। एनडीए गठबंधन ने जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया है, वहीं महागठबंधन में अभी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस बीच कल यानी सोमवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। सांसद राहुल गांधी के बिहार पहुंचने के पहले राज्य कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने राजद प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की। राहुल गांधी की बिहार यात्रा से पहले इस मुलाकात को भी काफी अहम बताया जा रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को बताया कि वह 7 अप्रैल को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ अभियान में शामिल होने के लिए बिहार का दौरा करेंगे।
बिहार के युवाओं से की ये अपील
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि वह बिहार के बेगूसराय जाएंगे, जहां वह ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल होंगे। राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं। ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी व्हाइट टी-शर्ट पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज उठाइए। सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। आइए हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।’
बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने।
लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।
---विज्ञापन---आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए -… pic.twitter.com/LhVUROFCOW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2025
राहुल गांधी तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने लालू यादव से मुलाकात को लेकर रविवार को पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि लालू यादव से दिल्ली में बातचीत हुई है। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना है। उम्मीद है कि वे जल्दी ठीक होकर पटना लौटेंगे। वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार यात्रा को लेकर बताया कि सोमवार को राहुल गांधी बिहार आएंगे और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे सबसे पहले बेगूसराय में एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल होंगे। उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वे पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे। बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू यादव से दिल्ली एम्स में जाकर कृष्णा अल्लावरु ने शनिवार को मुलाकात की थी। कांग्रेस के बिहार प्रभारी बनने के बाद लालू यादव से उनकी यह पहली मुलाकात थी।