---विज्ञापन---

बिहार

बेगुसराय में राहुल गांधी तालाब में कूदे, पकड़ी मछली, VIP के मुकेश साहनी भी रहे मौजूद

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बेगूसराय पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी और कन्हैया कुमार के साथ तालाब में डुबकी लगाकर मछली पकड़ी. चुनावी सभा के बाद राहुल गांधी मछुआरा समुदाय से मिले और नाव पर सवार होकर तालाब में जाल बिछाया. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 2, 2025 20:20
Rahul gandhi
बिहार के बेगूसराय में राहुल गांधी

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए महागठबंधन के नेता खूब मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में बेगूसराय पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी और कन्हैया कुमार के साथ तालाब में डुबकी लगाई और मछली पकड़ी. बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी मुकेश सहनी के साथ एक तालाब पर पहुंचे. राहुल गांधी अन्य नेताओं के साथ नाव पर सवार होकर तालाब में पहुंचे और फिर उन्होंने नाव से सीधे तालाब में छलांग लगा दी. इसके बाद उन्होंने मछुआरों संग मिलकर जाल बिछाकर मछली पकड़ी.

इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और बेगूसराय सदर से कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण भी नाव पर मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का यह वीडियो वायरल हो रहा है और उनके इस अंदाज़ की खूब चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने मछुआरा समुदाय के लोगों को आकर्षित करने की कोशिश की.

---विज्ञापन---

वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि बेगूसराय, बिहार में आज VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी जी के साथ वहां के मछुआरा समुदाय से मिलकर बहुत अच्छा लगा. काम उनका जितना दिलचस्प है, उससे जुड़ी उनकी समस्याएं और संघर्ष उतने ही गंभीर हैं. मगर, हर परिस्थिति में उनकी मेहनत, जज़्बा और व्यवसाय की गहरी समझ प्रेरणादायक है. बिहार की नदियां, नहरें, तालाब और उनमें जीवन बसाते मछुआरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं. उनके अधिकारों और सम्मान के लिए हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं.

इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी खगड़िया में अपनी सभा के लिए निकल गए, जहां उन्होंने कहा कि थोड़ी देर पहले, मैं साहनी जी के साथ मछली पकड़ने गया था, क्यों? क्योंकि मैं चाहता हूं कि सभी किसान, मछुआरे, मजदूर और ऐसे ही दूसरे लोग जो अपनी मेहनत से जीवन यापन करते हैं उन्हें लगे कि राहुल गांधी उनके साथ हैं.

First published on: Nov 02, 2025 04:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.