---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Politics: राहुल गांधी के बिहार दौरे के बीच महागठबंधन में सीटों की दावेदारी तेज, VIP ने की इतनी सीटों की मांग

Rahul Gandhi Bihar visit: राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे। इस बीच विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में सीटों को लेकर दावेदारी तेज हो गई है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने इस बार 60 सीटों पर लड़ने का दावा किया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 7, 2025 19:08
Rahul Gandhi and Mukesh Sahani
राहुल गांधी और मुकेश सहनी।

अमिताभ ओझा, पटना।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि, चुनाव में अभी काफी समय है लेकिन महागठबंधन के भीतर सीटों की दावेदारी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 60 सीटों पर दावा कर राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ा दी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बयान जारी करते हुए कहा कि हाल ही में आयोजित VIP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ कि पार्टी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

---विज्ञापन---

मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने की मांग की

वीआईपी प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य बिहार में सामाजिक न्याय और समरसता की स्थापना करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी महागठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी, लेकिन उसे अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करनी है। उन्होंने कहा, ‘पिछड़ा वर्ग से आने वाले तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की हमारी पूरी सहमति है, लेकिन अतिपिछड़ा समाज से आने वाले हमारे नेता और पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाए जाने में किसी को कोई एतराज नहीं होनी चाहिए।’

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद मुकेश सहनी ने किया था ऐलान

बता दें कि वीआईपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पिछले महीने पश्चिमी चंपारण में हुई थी। पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई प्रस्ताव पारित किए गए थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने ऐलान किया था कि हमारी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने ये भी दावा किया था कि वीआईपी के पास आठ से 10 फीसदी वोट है और सूबे की 150 सीटों पर हम नतीजे प्रभावित करने की ताकत रखते हैं। मुकेश सहनी ने 40 सीटें जीतने का लक्ष्य बताते हुए ये भी दावा किया था कि महागठबंधन की सरकार बनी तो डिप्टी सीएम वीआईपी से होगा।

---विज्ञापन---

हालांकि, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हुई है, लेकिन वीआईपी की इस दावेदारी ने राजद, कांग्रेस और वाम दलों को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, VIP कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल के क्षेत्रों में कुछ ऐसी सीटों पर दावा कर रही है जहां उसका पारंपरिक प्रभाव रहा है।

‘मेरा झोला ढोने वाले आज मंत्री बने बैठे हैं’

मुकेश सहनी ने रविवार को मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड में आयोजित एक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए इशारा करते हुए कहा कि जो लोग कल तक मेरा झोला उठाते थे, वे आज भारत सरकार में मंत्री बने बैठे हैं। ये सिर्फ मुझे कमजोर करने की साजिश थी। उन्होंने दो टूक कहा कि उन्हें झुकाने की बहुत कोशिशें की गईं, लेकिन जब तक जनता का आशीर्वाद उनके साथ है, उन्हें कोई हरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि वे स्वर्गीय रामविलास पासवान और लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं और उनकी लड़ाई गरीब, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के लिए जारी है।

First published on: Apr 07, 2025 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें