---विज्ञापन---

बिहार

राहुल गांधी के सहयोगी के नाम पर वसूली, पद-टिकट दिलाने का झांसा देने वाला गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के सहयोगी के नाम पर वसूली करने वाला शख्स पकड़ा गया। पार्टी में पद और टिकट दिलाने के नाम पर आरोपी नेताओं को फोन करके पैसों की डिमांड करता था। 

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 4, 2025 10:16
accused arrest
पटना में वसूली करने वाला शख्स गिरफ्तार।

अमिताभ ओझा, पटना

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सहयोगी के नाम पर पार्टी में पद और टिकट दिलाने का झांसा देकर पैसों की वसूली करने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। शख्स ने कांग्रेस नेता प्रणीण कुशवाहा से 10 लाख की मांग की थी। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

---विज्ञापन---

राहुल गांधी के सहयोगी कनिष्क सिंह के नाम पर आरोपी शख्स ने कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा से 10 लाख की डिमांड की थी और बदले में उन्हें प्रदेश कमेटी में उपाध्यक्ष एवं टिकट दिलाने का भरोसा दिया था। आरोपी ने पहले दिल्ली में प्रवीण कुशवाहा को पैसा लेकर बुलाया, लेकिन बाद में कहा- पटना में पैसे दे दीजिए। इस बीच वे दिल्ली चले गए थे।

यह भी पढ़ें : गिरगिट रंग बदलता है…RJD के नए पोस्टर में नीतीश पर बड़ा तंज; वक्फ बिल पर बिहार में सियासत गर्म

---विज्ञापन---

प्रवीण कुशवाहा के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ा

इसके बाद पटना में प्रवीण कुशवाहा के भाई को कहा गया कि लेमन ट्री होटल के पास पैसा देना है, उनके लोग ले लेंगे, लेकिन प्रवीण कुशवाहा को शक हो गया था। उन्होंने अपने भाई को अलर्ट कर दिया था कि शख्स को पकड़कर पुलिस को सौंप देना है। जैसे ही पैसा लेने के लिए दो लोग आए, वैसे ही प्रवीण कुशवाहा के लोगों ने एक शख्स को पकड़ लिया।

राहुल गांधी के सहयोगी की आवाज में बात करता था शख्स

दो में से एक शख्स 2 लाख रुपये लेकर भाग गया, जिसका नाम गौरव शर्मा है, जबकि दूसरा शख्स रजत पकड़ा गया। इसके बाद कुशवाहा के लोगों ने आरोपी को गांधी मैदान थाने को सौंप दिया। गौरव पुराना शातिर बदमाश है, जो कनिष्क सिंह की आवाज और नाम पर नेताओं को फोन करता था। उसने कई कांग्रेसी नेताओं को कॉल किया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरा आरोपी रजत पहले भी ठगी के मामले में जेल चुका है। हालांकि, इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : बेगूसराय: ससुराल आए जीजा ने चचेरी साली से किया दुष्कर्म, SP ने आरोपी पर लिया एक्शन

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 04, 2025 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें