---विज्ञापन---

बिहार

तेज प्रताप यादव के अलग चुनाव लड़ने पर क्या बोलीं मां राबड़ी देवी? नीतीश पर भी दिया जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की चर्चा जोरों पर है. उन्हें आरजेडी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है, जिसके बाद वे अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल से महुआ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. इस बीच, मां राबड़ी देवी ने बेटे तेज प्रताप के अकेले चुनाव लड़ने पर कहा, "वो अपनी जगह ठीक हैं."

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 30, 2025 16:38
Tej Pratap yadav
राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव

बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की खूब चर्चा हो रही है. उन्हें परिवार और पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. अब तेज प्रताप यादव परिवार और पार्टी से अलग अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से महुआ विधानसभा से मैदान में उतरे हुए हैं. तेज प्रताप यादव के अलग से चुनाव लड़ने पर अब मां राबड़ी देवी का बयान सामने आया है.

राबड़ी देवी से जब बिहार चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार सीएम नहीं बनने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग छ्ठ मनाते हैं और हमारा पूरा परिवार इसे मनाता है. वहीं तेज प्रताप यादव के अकेले चुनाव लड़ने पर जब राबड़ी देवी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपनी जगह ठीक हैं.

---विज्ञापन---

तेज प्रताप यादव को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि वो अकेले चुनाव लड़ रहा है, ठीक है. वो अपनी जगह ठीक है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश को बेच दिया है. उन्होंने सब कुछ निजी हाथों में बेच दिया और सारा पैसा मोदी के घर चला गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 70,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की, लेकिन उस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. लालू जी ने कोई गलत काम नहीं किया. वे आरोपी हैं, लेकिन बिना दोषी साबित हुए उन्हें सजा मिल गई है, हम अदालत में अपना केस लड़ेंगे.

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि सब जानते हैं कि नीतीश कुमार को सिर्फ चुनाव के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया है. चुनाव के बाद, वे चेहरा नहीं रहेंगे. किसी नए को लाया जाएगा. तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने वाले हैं, और हम सब उनके समर्थन में हैं. सरकार चलाने में उनकी मदद के लिए हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं.

First published on: Oct 30, 2025 04:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.