---विज्ञापन---

बिहार

खुलेआम पैसा बांटना पप्पू यादव को पड़ा भारी, इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस, तो दिया ये जवाब

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को खुलेआम पैसा बांटना महंगा पड़ गया. राज्य में आचार संहिता लागू होने के बावजूद उन्होंने लोगों के बीच जाकर नगद रूपये बांटे थे, जिसके बाद उन्हें आयकर विभाग ने नोटिस भेज दिया. उन्होंने खुद एक्स हेंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लिखा- यदि बाढ़ पीड़ितों की मदद करना अपराध है, तो मैं यह अपराध सदैव करूंगा.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 25, 2025 14:04

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को खुलेआम पैसा बांटना महंगा पड़ गया. राज्य में आचार संहिता लागू होने के बावजूद उन्होंने लोगों के बीच जाकर नगद रूपये बांटे थे, जिसके बाद उन्हें आयकर विभाग ने नोटिस भेज दिया. उन्होंने खुद एक्स हेंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लिखा- यदि बाढ़ पीड़ितों की मदद करना अपराध है, तो मैं यह अपराध सदैव करूंगा.

पूर्णिया के इंडिपेंडेंट MP पप्पू यादव ने शनिवार को इनकम-टैक्स नोटिस पर पलटवार किया. जिसमें उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को राहत फंड बांटने को “अपराध” माना गया है. इसके जवाब में, यादव ने कहा कि अगर जरूरतमंदों की मदद करना अपराध है, तो वह “हमेशा यह अपराध करने” के लिए तैयार हैं.

---विज्ञापन---

अगर मैं पीड़ितों की मदद नहीं करता तो क्या देखता रहता- पप्पू यादव

उन्होंने सवाल किया, ‘वैशाली ज़िले में, नयागांव ईस्ट पंचायत के मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों के घर और सामान गंगा में बह गए हैं, अगर मैंने उनकी मदद नहीं की होती, तो क्या मैं गृह राज्य मंत्री या स्थानीय सांसद की तरह चुपचाप देखता रहता, जो खुद को CM उम्मीदवार बताते हैं?’

---विज्ञापन---

इस बीच, पप्पू यादव ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया और कहा कि बीजेपी उन्हें पीछे से धोखा दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दबाव के बावजूद, गठबंधन नीतीश कुमार का सम्मान करता है और राज्य में उनकी लीडरशिप को महत्व देता है.

बीजेपी नीतीश कुमार को पीछे से धोखा दे रही- पप्पू यादव

ANI से बात करते हुए यादव ने कहा, ‘मैं उन्हें इसलिए बुला रहा हूं क्योंकि बीजेपी उन्हें पीछे से धोखा दे रही है. बीजेपी उन्हें खत्म कर रही है. हमारे नेताओं ने हमेशा उनका सम्मान किया है. उन्हें पीछे से धोखा दिया जा रहा है, लेकिन हम उनका बहुत सम्मान करते हैं.’

हालांकि, पप्पू यादव ने महागठबंधन के कैंपेन मटीरियल में तेजस्वी की तस्वीर को ज़्यादा अहमियत दिए जाने पर चिंता जताई. तेजस्वी की तस्वीर वाले एक पोस्टर पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा, ‘वोटिंग सिर्फ राहुल गांधी की तस्वीर पर होगी, किसी और की तस्वीर पर नहीं… गठबंधन के तीनों नेताओं की तस्वीरें होनी चाहिए थीं. यह सही नहीं है, और इससे सही मैसेज नहीं जाएगा… हम बिहार सिर्फ राहुल गांधी के चेहरे पर ही जीत सकते हैं. हमारे पास यहां जीतने का कोई और रास्ता नहीं है…’

यह भी पढ़ें- Video: मुसलमानों पर छिड़ी जुबानी जंग, मुस्लिम डिप्टी CM मुद्दे पर तेजस्वी यादव का चिराग पासवान पर पलटवार

मृत्युंजय तिवारी ने किया तेजस्वी का समर्थन

इसके उलट, RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने तेजस्वी यादव को गठबंधन का चेहरा बताते हुए उनका ज़ोरदार समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘बिहार में तेजस्वी ही तेजस्वी हैं. बिहार के लोग जानते हैं कि वे 243 सीटों पर तेजस्वी यादव के वादों, इरादों और संकल्पों पर वोट देने जा रहे हैं. जनता ने पहले ही तेजस्वी यादव को CM के तौर पर मान लिया है. बाकी सब औपचारिकताएं हैं और वे भी पूरी हो जाएंगी. बिहार के लोगों ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री मान लिया है. बिहार के लोगों को तेजस्वी यादव पर भरोसा है.’

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी, दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (CPI-ML), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) (CPM), और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं.

NDA गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल (यूनाइटेड) [JD(U)], लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) [LJP (RV)], हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) [HAM(S)], और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) शामिल हैं.

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

First published on: Oct 25, 2025 01:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.