---विज्ञापन---

बिहार

‘मैट्रिक फेल फिर डॉक्टरेट की डिग्री कैसे मिली?’, प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर उठाए सवाल

बिहार चुनाव से पहले जनसुराज के प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गंभी आरोप लगाए हैं। प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उठाए हैं। यहां कि उन्हें मैट्रिक फेल बताया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Updated: Sep 20, 2025 13:03
प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की डिग्री पर उठाए सवाल

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी साल है। चुनाव आयोग साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में हैं। बिहार चुनाव की सरगर्मियां बढ़ते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की डिग्री पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उपमुख्यमंत्री ने मैट्रिक भी पास नहीं की है, और कहते हैं कि उनके पास कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री है।

‘चुनाव आयोग भी नहीं पूछ रहा’

प्रशांत किशोर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दी गई थी कि उन्होंने सम्राट कुमार मौर्य के नाम से मैट्रिक की परीक्षा दी थी। बिहार शिक्षा बोर्ड ने कहा कि उन्हें केवल 234 अंक मिले थे और वे मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गए थे। साल 2010 में सम्राट चौधरी ने हलफनामा देकर लिखा था कि उन्होंने सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव आयोग भी उनसे यह नहीं पूछ रहा है कि उन्होंने मैट्रिक कब पास की अगर उसके पास डिग्री है, तो उसे मीट्रिक की जरूरत नहीं है। क्या मीट्रिक के बिना डिग्री मिल सकती है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘अगर ऐसा हुआ तो BJP को बुरी तरह हरा देंगे’, प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान

---विज्ञापन---

प्रशांत ने नाम पर भी उठाए सवाल

प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नाम पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी नाम बदलने में माहिर हैं। उनका नाम राकेश कुमार था, जो बाद में सम्राट चौधरी हो गया। उनका असली नाम सम्राट कुमार मौर्य है। साल 1998 में उन पर हत्या का आरोप लगा था। उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधी सदानंद सिंह की बम से हत्या कर दी थी। इसमें छह लोग मारे गए थे। कहा कि सम्राट चौधरी को जेल हुई थी। नाबालिग होने के कारण उन्हें रिहा कर दिया गया था। जब उन्हें मंत्री बनाया गया, तो उम्र कम होने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर का बड़ा हमला, स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल पर लगाए गंभीर आरोप

First published on: Sep 20, 2025 10:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.