---विज्ञापन---

बिहार

सीमांचल में जमीन तलाश रहे प्रशांत किशोर, मुस्लिम वोटर्स पर नजर, इफ्तार पार्टी में शामिल होकर कही ये बात

बिहार के अररिया जिले के पलासी में प्रशांत किशोर ने इफ्तार पार्टी आयोजन किया। यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है।

Updated: Mar 30, 2025 10:01
Prashant Kishore Target CM Nitish Kumar

अरुण कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस तैयारियों में जुटी हुई हैं। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के साथ-साथ पार्टियां वोटर्स को लुभाने का भी काम कर रही हैं। कुछ समय पहले RJD की तरफ से मुस्लिम वोटर को लुभाने के लिए इफ्तार दावत का आयोजन किया गया था। वहीं इस बीच सीमांचल में जमीन तलाश रहे जन स्वराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने भी बीते दिन मुस्लिम वोटर को लुभाने के लिए अररिया के पलासी के बटुरबाड़ी के कर्बला मैदान में लोगों को इफ्तार पार्टी दी।

---विज्ञापन---

इस पार्टी में प्रशांत किशोर जालीदार टोपी पहनकर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और वक्फ बोर्ड को लेकर एक बड़ी बात कही है। प्रशांत किशोर ने इस पार्टी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

नीतीश कुमार का राजनीतिक खात्मा

प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अगर चाह लें तो वक्फ बिल पर ब्रेक लग सकता है। मुस्लिमों को विश्वास में लेकर ही किसी बिल को लागू करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रवाद की राजनीति करना हमारा लक्ष्य नहीं है। हम सम्पूर्ण बिहार की राजनीति करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का राजनीतिक खात्मा हो चुका है। अब बस 4-5 महीने रह गए हैं। नीतीश कुमार ने जो कुछ इज्जत कमाई थी, वो अपने हाथों से ही गंवा रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री ने की मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग, जानिए मेरठ के ड्रम कांड पर क्या बोले बाबा बागेश्वर

लक्ष्मी के पुजारी हैं तेजस्वी

इनता ही नहीं, प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव बालू माफिया और शराब माफिया के पैसे से अपनी पार्टी चलाते हैं। वहीं, हम लोगों से मदद लेकर पार्टी चलाते हैं। हम तेजस्वी यादव से बिल्कुल अलग हैं क्योंकि हम किसी विधायक के बेटे नहीं हैं और न ही हम लक्ष्मी के पुजारी हैं। तेजस्वी मां लक्ष्मी के पुजारी हैं और मैं सरस्वती का पुजारी हूं।

First published on: Mar 30, 2025 10:01 AM

संबंधित खबरें