धर्मेंद्र कुमार, शेखपुरा
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को शेखपुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारा लक्ष्य सत्ता पाना या सत्ता बदलना नहीं, बिहार में व्यवस्था बदलना है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो शपथ के एक घंटे के भीतर शराबबंदी कानून को वापस लेंगे और एक साल में बिहार के लोगों का पलायन रोक देंगे।
प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमारी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अगर पार्टी ने हमें चुनाव लड़ने का निर्देश दिया तो जहां से कहां जाएगा, वहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अगर जनता ने जन सुराज को बहुमत नहीं दिया और त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनी तो हमारी पार्टी एनडीए या इंडिया गठबंधनों में से किसी को समर्थन देने के बजाए विपक्ष में बैठना पसंद करेगी।
यह भी पढ़ें : ‘इफ्तार का विरोध तो झांकी है, आगे इम्तिहान बाकी है’, बिहार में मुस्लिम संगठनों की नीतीश-चिराग को दो टूक
PK ने शराबबंदी को बताया बकवास
उन्होंने शराबबंदी को बकवास बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करके होम डिलिवरी की व्यवस्था शुरू कर दी है, जिससे नेताओं, अधिकारियों और शराब माफिया की जेब भर रही है और हर साल जनता का 18 से 20 हजार करोड़ रुपये बर्बाद हो रहा है। पीके ने जन सुराज को मिल रही वित्तीय मदद पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि हमने पिछले 10 सालों में देश के जिन बड़े और नामी लोगों को मदद की है, अब वही लोग हमें सहयोग कर रहे हैं।
साफ-सुथरा विकल्प देने को जन सुराज का गठन
PK ने जन सुराज के विजन को लेकर कहा कि बिहार में 15 साल तक के सभी बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा, 15 से 50 साल की उम्र के युवाओं को रोजगार, 60 वर्ष से ऊपर वाले को 2000 रुपये पेंशन, खेती को मनरेगा से जोड़ना, सभी महिलाओं को 4 प्रतिशत ब्याज पर एक लाख तक का सुगम कर्ज उपलब्ध कराना है। हमने बिहार के लोगों को एक साफ-सुथरा राजनीतिक विकल्प देने के लिए जन सुराज का गठन किया है।
घर-घर में नीतीश कुमार की हो रही चर्चा : PK
प्रशांत किशोर ने कहा कि सही विकल्प के अभाव में बिहार के लोग पिछले 35 सालों से लालू के डर से बीजेपी और भाजपा के डर से लालू को वोट करने की मजबूरी झेल रहे हैं। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि सरकार से उनके बारे में स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करना चाहिए, ताकि लोगों को सही बात की जानकारी हो सके। नीतीश कुमार के व्यवहार को लेकर लोग आज घर-घर में चर्चा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पटना का सुरभि राज हत्याकांड क्या? पुलिस ने क्या-क्या किए खुलासे, जानें सबकुछ