---विज्ञापन---

प्रशांत किशोर का बेल लेने से इनकार, जारी रहेगा आमरण अनशन

Prashant Kishor Refuses Bail : बिहार में आज दिनभर प्रशांत किशोर सुर्खियों में हैं। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद भी पीके अपनी जिद पर अड़े हैं और उन्होंने जेल के अंदर भी आमरण अनशन जारी रखने की बात कही।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 6, 2025 15:23
Share :
Prashant Kishor
प्रशांत किशोर को जमानत मंजूर नहीं।

BPSC Students Protest (अमिताभ ओझा, पटना) : बिहार में बीपीएससी स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने जमानत लेने से इनकार कर दिया। वे जेल में ही रहकर आमरण अनशन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह है तो उन्हें जेल जाना मंजूर है।

बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर खुलकर सामने आए और वे पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए। धरनास्थल को खाली कराने के लिए पुलिस ने आज तड़के उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘कौन डायरेक्ट है…’, वैनिटी वैन को लेकर तेजस्वी यादव का प्रशांत किशोर पर तंज

अदालत ने सशर्त दी जमानत

---विज्ञापन---

पहले पुलिस की टीम एंबुलेंस से प्रशांत किशोर को एम्स ले गई और धरनास्थल को खाली करा दिया। इसके बाद पुलिस ने पीके को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें सशर्त बेल मिल गई। पटना की सिविल कोर्ट ने प्रशांत किशोर को सशर्त जमानत देते हुए कहा कि वे भविष्य में किसी प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे, लेकिन उन्होंने इस शर्त को मानने से साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : ‘अगर पुलिस की लाठी चलेगी तो…’, BPSC स्टूडेंट्स के मार्च पर क्या बोले प्रशांत किशोर?

जेल में जारी रखेंगे आमरण अनशन

प्रशांत किशोर ने जमानत लेने से इनकार कर दिया। वे जेल जाने को तैयार हैं। उनका आमरण अनशन जेल में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना गलत है तो उन्हें जेल जाना स्वीकार है, लेकिन उनका आमरण अनशन खत्म नहीं होगा। वे जेल के अंदर भी अनशन जारी रखेंगे।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 06, 2025 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें