Patna News: (अमिताभ ओझा, पटना) बीपीएससी छात्रों के मुद्दे पर अब प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जन सुराज की तरफ से अधिवक्ता प्रणव कुमार ने अनुच्छेद-226 के तहत रिट दायर की है। याचिका में 70वीं बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की परीक्षा को रद्द कर फिर से एग्जाम करवाने की मांग की गई है। इसके साथ ही मांग की गई है कि जब तक पुनर्परीक्षा नहीं हो जाती, तब तक परिणाम घोषित नहीं किए जाएं। प्रशांत किशोर ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द करवाने की मांग को लेकर 2 जनवरी को आमरण अनशन शुरू किया था।
5 जनवरी को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, शाम को जमानत मिल गई थी। इसके बाद भी प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन नहीं तोड़ा है। फिलहाल प्रशांत किशोर को पटना के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया है। प्रशांत किशोर ने कहा था कि इस मामले को वे कोर्ट में ले जाएंगे। प्रशांत किशोर की पार्टी की तरफ से गुरुवार को पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। जन सुराज की ओर से दायर याचिका का टोकन नंबर 438/2025 है।
जन सुराज ने BPSC पुनर्परीक्षा के लिए पटना हाईकोर्ट में दायर की याचिका। @ChapraZila @Bihar_se_hai @patnanewslive https://t.co/0m6kGwwLsy pic.twitter.com/SZNnpinfXj
---विज्ञापन---— Aditya Kumar (@jansuraajsitam) January 9, 2025
एक परीक्षा सेंटर में लगे थे धांधली के आरोप
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई थी। बीपीएससी मामले की जांच रिटायर्ड जज से करवाने की मांग की गई थी। आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट नामक संस्था ने याचिका दाखिल की थी। वहीं, अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। जिम्मेदार डीएम और एसपी के खिलाफ भी एक्शन लेने की मांग की गई थी। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को पटना हाई कोर्ट जाने की सलाह दी थी।
बता दें कि परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को हुआ था। बिहार में सिविल सेवा के करीब 2 हजार खाली पदों पर भर्ती होनी है। पटना के बापू एग्जाम सेंटर में परीक्षार्थियों ने धांधली के आरोप लगाए थे। इसके बाद सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। लेकिन अब 4 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहा है।