सौरव कुमार/ पटना
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के कारण राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। बिहार की राजनीति में अब प्रशांत किशोर भी सक्रिय हो गए हैं। जन सुराज पार्टी की ओर से पटना के गांधी मैदान में पहली रैली आयोजित की गई, जिसमें प्रशांत किशोर ने अगले दस दिनों के भीतर बिहार बदलाव यात्रा पर निकलने का ऐलान किया। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि उनकी रैली में आ रहे लोगों को रोका गया।
11 तक मत फूंकना गांजा
इससे पहले सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। वह कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि “शरीर से मजबूत और दिमाग सतर्क रहेगा, तभी 11 तारीख को ठोका जाएगा।” उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा, “रात को ग्रामीणों के साथ बैठकर गांजा मत फूंकना। 11 तक गांजा मत फूंकना”
उन्होंने आगे कहा, “चचा का राज है, दारू बंद है, तो लिट्टी-चोखा के बाद गांजा के सेशन पर मत चले जाना। इतना अनुशासन रखना कि अगर गांजा फूंकना है, तो 11 के बाद फूंकना। वैसे फूंकना किसी को नहीं है, लेकिन अगर मन नहीं मान रहा है तो 11 तक धीरज बनाए रखना।” यह 52 सेकेंड का वीडियो रैली के दिन यानी 11 अप्रैल को जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
प्रशांत किशोर अगर बुरा न माने तो उनको कहना चाहूंगा..प्रशांत जी , बिहार बदलाव रैली भी गांजे के पत्तों की तरह ही फुंक गई. मैने आपसे सवाल किया कि रैली में लोग नहीं पहुंचे इसलिए आप पदयात्रा में जा रहे हैं क्या? आपने कहा आप तो देखे ही कि लोग आए हैं कि नहीं. हम सुबह से यहीं थे प्रशांत… pic.twitter.com/ItXqGjAq3v
— Bharat Suraj (@bharatsuraj01) April 11, 2025
रैली में क्या बोले प्रशांत किशोर?
वहीं, पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि “प्रशासन को पहले ही सूचित कर दिया गया था, लेकिन कोई इंतजाम नहीं किया गया।” उन्होंने दावा किया कि पटना के इर्द-गिर्द 2 लाख से अधिक लोग बसों में भूखे-प्यासे जाम में फंसे हैं।
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा, “अगर 2015 के चुनाव में मैंने मदद नहीं की होती, तो नीतीश कुमार आज संन्यास लेकर कहीं बैठे होते। जन सुराज पार्टी नीतीश कुमार का राजनीतिक श्राद्ध करेगी।”
यह भी पढ़ें : कांग्रेस अधिवेशन में पप्पू यादव के शामिल होने से राजद की बढ़ी बेचैनी, क्या है बिहार में कांग्रेस की रणनीति?
उन्होंने यह भी कहा कि वह गांधी मैदान में पांच घंटे तक रुकेंगे और एक-एक व्यक्ति से मिलेंगे, जो इस रैली में शामिल होने के लिए आए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया, “जैसे लालू का जंगलराज खत्म किया गया, वैसे ही अब नीतीश के अफसरशाही के राज को उखाड़ फेंकने का संकल्प लीजिए।”