---विज्ञापन---

बिहार

‘तीसरे नंबर पर है महागठबंधन, तेजस्वी यादव की घोषणाओं का कोई सिर-पैर नहीं’, प्रशांत किशोर ने किया हमला

बिहार चुनाव 2025: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनके बयान और घोषणाएं किसी काम की नहीं है. असली मुकाबला एनडीए और जन सुराज के बीच है.

Author Written By: Namrata Mohanty Updated: Oct 27, 2025 12:02

बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव 2025 के लिए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी और NDA के बीच असली मुकाबला है और महागठबंधन तीसरे नंबर पर है. इतना ही नहीं उन्होंने तेजस्वी पर भी कटाक्ष करते हुए बोला कि पिछले 4-5 दिनों से तेजस्वी यादव के बयानों में कोई सिर-पैर नहीं है. पूर्णिया दौरे पर जाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि महागठबंधन सिर्फ रेस में आने के लिए कुछ भी कह दे रहे हैं.

क्या बोले प्रशांत किशोर?

पीके ने तेजस्वी यादवपर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने पिछले पांच दिनों में जो भी घोषणाएं की हैं उनका अब कोई असर नहीं है. ‘तेजस्वी यादव ये घोषणाएं सिर्फ खुद को रिलेवेंट बनाए रखने और रेस में बने रहने के लिए कर रहे हैं, लेकिन जनता अब उन पर ध्यान नहीं दे रही है.’ प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज आंदोलन अब केवल विचार नहीं बल्कि बदलाव की ताकत बन गया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-‘सीएम नीतीश के आने से छठ की खुशियां बढ़ीं’, चिराग पासवान ने राजद को दिया करारा जवाब, बताया NDA का प्लान

नीतीश कुमार से किया सवाल

मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जितने भी लोग बिहार आए हैं, उनसे पूछ लीजिए कि बिहारी कहा जाना सम्मान है या नहीं. अगर नीतीश जी ने बिहार में विकास किया है तो लोग बाहर क्यों जाते है और अगर ऐसा नहीं है तो छठ के लिए 80 लाख लोग बिहार में वापिस कैसे आए है?

---विज्ञापन---

मैदान में डटी हुई है जन सुराज

प्रशांत किशोर की बदलाव की विचारधारा वाली यह पार्टी इस बार बिहार में महागठबंधन और एनडीए, दोनों को कड़ी टक्कर दे रही है. प्रशांत किशोर काफी समय से अपनी पार्टी और उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. हालांकि, वे खुद किसी सीट से नहीं लड़ रहे हैं लेकिन उनकी मजबूती हर विधायक के साथ दिखाई पड़ ही है. कई सीटों पर जन सुराज पार्टी का मुकाबाल कड़ा होने वाला है. इस पार्टी ने सबसे पहले अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें-मोकामा हॉट सीट पर बाहुबली टक्कर, तेजस्वी का दांव क्या अनंत सिंह को हरा पाएगा?

First published on: Oct 27, 2025 12:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.