PM Modi Viral Video: बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली के दौरान कैप्चर किया गया प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी मुजफ्फरपुर में रैली करने आए थे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. जब वे हेलीकॉप्टर से उतरे लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए उनकी ओर दौड़े. प्रधानमंत्री मोदी ने भी गले में पहना गमछा लहराकर समर्थकों का उत्साह बढ़ाया. गर्मी और उमस भरे मौसम में उमड़े जनसमर्थन को देखकर प्रधानमंत्री मोदी भी अभिभूत हो गए थे.
बिहारी गमछा लहराकर मोदी जी ने बता दिया- विकास की बयार बरकरार रहेगी।#ModiNitishForBihar pic.twitter.com/ZvHZv6yebi
---विज्ञापन---— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 31, 2025
गमछा लहराकर किया था अभिवादन
प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 30 सेंकड तक मधुबनी प्रिंट वाला अपना गमछा लहराया और मोदी-मोदी के नारे लगाते अपने समर्थकों का उत्साह बढ़ाया. वहीं लोगों को संबोधित करने के बाद वे छपरा चले गए. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को पहली बार इस तरह गमछा लहराते हुए नहीं देखा गया है, बल्कि अगस्त महीने में भी वे गमछा लहराते दिखे थे. वे औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन करने आए थे, इस दौरान पुल पर अलोन वॉक करते हुए उन्होंने अपने समर्थकों को देखकर गमछा लहराया था. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
मोदी जी ने बिहारी स्टाइल में लहराया गमछा—यह सिर्फ़ अपनापन नहीं, बल्कि बिहार के विकास का संकल्प है।#एनडीए_का_नया_बिहार pic.twitter.com/n2KOX9wLYQ
---विज्ञापन---— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 22, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या संदेश दिया?
बता दें कि बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी का गमछा लहराना एक खास संदेश है. उन्होंने गमछा लहराकर न केवल उत्साह बढ़ाया, बल्कि अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिए. उन्होंने गमछा लहराकर न सिर्फ बिहारवासियों से अपनापन जताया, बल्कि बिहार के विकास का संकल्प भी दोहराया. उन्होंने बिहार के किसानों-मजदूरों को संदेश दिया कि प्रदेश में विकास की बयार बरकरार रहेगी। उन्होंने विपक्षी दलों को राजनीतिक संदेश दिया कि बिहार के किसानों और श्रमिकों के साथ खड़े हैं. वे मेहतन करने वाले किसानों के लिए विकास का हरसंभव प्रयास करेंगे.
बता दें कि बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग किसान, भूमिहीन मजदूर और प्रवासी कामगार हैं, जो विधानसभा चुनाव के समीकरण बदलने में अहम भूमिका निभाते हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में NDA ने इस वर्ग को फोकस में रखकर चुनावी रणनीति बनाई है.










