PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले 11 साल में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर मिले हैं, जिनमें बिहार में 31 लाख और गया में 2 लाख घर शामिल हैं। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा। बिजली, पानी और सुरक्षा को गरीबों का ‘स्वाभिमान’ बताया। इसके साथ ही निजी क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि जैसी योजनाओं का जिक्र कर युवाओं को साधने की कोशिश की।
सुरक्षा और राष्ट्रवाद का संदेश
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आतंकवाद और पाकिस्तान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारतीय मिसाइल और रक्षा क्षमता इतनी मजबूत है कि दुश्मन देश का कोई ड्रोन या मिसाइल भारत में नहीं गिर पाया। पहलगाम हमले का बदला लेने का संकल्प भी बिहार की धरती से पूरा होने का उदाहरण दिया। यह बयान सुरक्षा और राष्ट्रवाद के भाव को जगाने वाला था।
ये भी पढ़ें: पीएम बिहार को छह लेन पुल, बुद्ध सर्किट से जुड़ी ट्रेन की देंगे सौगात
भ्रष्टाचार पर निशाना
मोदी ने लालू-राज और कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ‘लालटेन राज’ में बिहार अंधकार में डूबा हुआ था, माओवादी हावी थे और सड़कों पर अंधेरा छा जाता था। उन्होंने नया प्रस्तावित कानून सामने रखते हुए कहा कि यदि कोई प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जेल जाता है तो 31 दिन के भीतर उसका पद स्वतः समाप्त हो जाएगा। यह संदेश भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख दिखाने वाला था और सीधे तौर पर RJD और कांग्रेस पर वार था।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "… If a government employee is imprisoned for 50 hours, then he loses his job automatically, be it a driver, a clerk or a peon. But a CM, a Minister, or even a PM can enjoy staying in the government even from jail… Some time ago, we saw how… pic.twitter.com/1iY1hXr3Xp
— ANI (@ANI) August 22, 2025
घुसपैठ का मुद्दा और ध्रुवीकरण
मोदी ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाकर कहा कि युवाओं के अधिकार पर किसी घुसपैठिये को कब्जा नहीं करने देंगे। यह बयान स्पष्ट रूप से राजनीतिक ध्रुवीकरण को साधने वाला था और एनडीए को ‘राष्ट्रवादी’ ताकत के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास था।
विकास परियोजनाओं का ब्लूप्रिंट
गंगा पर मोकामा-सिमरिया पुल का उद्घाटन, जो देश का सबसे चौड़ा छह लेन पुल है। इससे उत्तर और दक्षिण बिहार की दूरी 100 किमी कम होगी और व्यापार-पर्यटन में तेजी आएगी। बुद्ध सर्किट से जुड़ी ट्रेन की शुरुआत, जिससे पर्यटन और धार्मिक आस्था को नया आयाम मिलेगा। नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी जैसे सहयोगियों ने भी मंच से केंद्र सरकार के कामों की सराहना की और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मांगने की राजनीति को खारिज करने का प्रयास किया।
कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला
मोदी का पूरा भाषण विकास योजनाओं के साथ-साथ आरजेडी और कांग्रेस पर हमलों से भरा था। उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि बिहार का भविष्य केवल एनडीए के हाथों में सुरक्षित है। नीतीश कुमार ने भी मंच से युवा वर्ग को साधने के लिए नौकरी और रोजगार देने की बड़ी घोषणाएं कीं।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "RJD, Congress, and Left parties are opposing this law. They are very angry. Who doesn't know what they are afraid of?… They think that if they go to jail, all their dreams will be shattered… They are so rattled that they are opposing a law… https://t.co/oeY3q6X9il pic.twitter.com/kxQfXgJ8Ow
— ANI (@ANI) August 22, 2025
एक तीर से दो निशाने
बोधगया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तीर से दो निशाने साधे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोधगया से बिहार चुनाव का सीधा संदेश दे दिया है। एक तरफ उन्होंने 13 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी, तो दूसरी तरफ विपक्ष पर जमकर हमला बोला। बोधगया की इस रैली से यह संदेश साफ है कि बिहार का चुनाव विकास बनाम भ्रष्टाचार और राष्ट्रवाद बनाम घुसपैठ की लड़ाई के तौर पर लड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, तेजस्वी का साथ छोड़ आज 2 विधायक NDA में शामिल