पटना: बिहार के अस्पतालों में कैसी कुव्यवस्था फैली है इसका जीता-जागता उदाहरण जमुई से आई एक तस्वीर दी रही है। जमुई के एक सरकारी अस्पताल में यूरीन बैग की जगह अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीज को कोल्ड ड्रिंक का बोतल लगा दिया। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है।
ये घटना मंगलवार की रात की है। जमुई के झाझा रेलवे ट्रेक पर एक 60 साल के बुजुर्ग गिरे हुए थे। वे घायल थे। पुलिस ने उन्हें उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। इलाज के दौरान अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती वृद्ध को स्वास्थ्य कर्मियों ने यूरीन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल यूरिन निकलने वाली पाइप में लगा दी। अस्पताल के इस कुव्यवस्था का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यूरीन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक का बोतल लगाने से पूरे सिस्टम की पोल खुल गई है। इधर वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मच गया और आनन फानन में यूरिन बैग का इंतजाम किया गया और उसे लगाया। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन एक्टिव हुआ। मामले में जमुई सदर अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने कहा है कि अस्पताल में यूरीन बैग का स्टॉक कई दिनों से खत्म हो गया था। लेकिन यूरीन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगाना गंभीर मामला है।