---विज्ञापन---

होटल की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस रेड में आपत्तिजनक हालत में मिले 5 जोड़े, एक घंटे का लेते थे 3 हजार

Patna Sex racket: पटना के एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर होटल की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहे गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की छापेमारी में होटल के कमरे में छह जोड़े प्रेमी युगल मिले।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 29, 2023 12:31
Share :
delhi crime
दिल्ली पुलिस ने दो महिलाओं को बचाया।

नीरज त्रिपाठी, पटना: पटना के एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर होटल की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहे गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की छापेमारी में होटल के कमरे में पांच जोड़े प्रेमी युगल मिले। इस दौरान छापेमारी में नाबालिग किशोर-किशोरी भी पकड़े गए। दरअसल, पुलिस को यह खबर मिली थी कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा चलता है।

ब्लैकमेल करके होटल लाया गया

यह मामला राजधानी पटना के राजीवनगर के नेपालीनगर स्थित शुभ मंगलम होटल का है, यहां पुलिस ने बीते शुक्रवार की शाम छापेमारी कर दी। पुलिस की कार्रवाई के वक्त होटल में अफरातफरी मच गई। इस दौरान पकड़ी गई नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे होटल में ब्लैकमेल कर बुलाने वाला युवक एक महीने से उसे उसके प्राइवेट फोटो के आधार पर ब्लैकमेल कर रहा था और इसी फोटो और सारे मामले को खत्म करने के लिए इस युवक ने उसे उसकी प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देकर होटल के कमरे में बुलाया था और होटल के कमरे में बुलाकर उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने होटल के मैनेजर अविनाश कुमार और ब्लैकमेल करने के आरोपित किशोर को गिरफ्तार किया है।

---विज्ञापन---

देह व्यापार का चलता था कारोबार

वहीं, बाकी के सभी प्रेमी युगल को पूछताछ करने व उनके परिजनों को खबर देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। राजीवनगर थानेदार रमण कुमार के मुताबिक होटल मालिक पर भी केस दर्ज किया गया है। दरअसल, पुलिस को सूत्रों से यह खबर मिल रही थी कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा चलता है। इस खबर के बाद होटल में छापेमारी की गई तो, वहां के कमरों में प्रेमी युगल आपत्तिजनक हालत में मिले। इधर, नाबालिग के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने होटल के मैनेजर व आरोपी किशोर पर कार्रवाई की है। इस घटना को लेकर होटल मालिक पर भी केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- भतीजी को लेकर फरार हुई बुआ, लौटी तो गले में मंगलसूत्र और मांग में था सिंदूर, पढ़ें समलैंगिक रिश्ते की कहानियां

---विज्ञापन---

बिना आईडी के दिया जाता था रूम

मिली जानकारी के मुताबिक इस होटल में बिना आईडी-कार्ड के रूम दिया जाता था। यहां तक कि वहां मौजूद रजिस्टर में कमरा लेने वालों का नाम-पता तक नहीं लिखा जाता था और यहां आने वालों की पहचान छिपाने के लिए मैनेजर व मालिक यह खेल कर रहे थे, जो कि नियम-कानून के खिलाफ है। वहीं, कमरे में एक घंटा रुकने के दो से तीन हजार रुपये लिए जाते थे। पहचान छिपाने के बदले में होटल के कर्मचारी अधिक रकम लेते थे तथा सुरक्षा की भी पूरी गारंटी दी जाती थी।

गौरतलब है कि जिस बिल्डिंग में यह होटल संचालित हो रहा था वह बिल्डिंग 2018 में भी चर्चा में आई थी। इसी बिल्डिंग में आसरा गृह के नाम से चल रहे खेल से पुलिस ने पर्दा हटाया था और मनीषा दयाल को पुलिस ने अरेस्ट किया था। आज इसी बिल्डिंग में चलने वाले होटल के कमरों से पुलिस ने बिना कोई डॉक्यूमेंट जमा किए गए पांच कपल को धर दबोचा।

 

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 29, 2023 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें