---विज्ञापन---

भतीजी को लेकर फरार हुई बुआ, लौटी तो गले में मंगलसूत्र और मांग में था सिंदूर, पढ़ें समलैंगिक रिश्ते की कहानियां

Same Sex Love Gay Couple Marriage In Bihar: बिहार से एक बार फिर समलैंगिक शादी का मामला सामने आया है। यहां लखीसराय जिले में दो युवतियों ने सामाजिक बंधन तोड़कर विवाह कर लिया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 29, 2023 08:52
Share :
Same Sex Love Gay Couple Marriage In Bihar
Same Sex Love Gay Couple Marriage In Bihar ( Pic Credit- Google)

Same Sex Love Gay Couple Marriage In Bihar: बिहार से एक बार फिर समलैंगिक शादी का मामला सामने आया है। यहां लखीसराय जिले में दो युवतियों ने सामाजिक बंधन तोड़कर विवाह कर लिया। इसके साथ ही दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं। इस शादी में दूल्हा-दूल्हन को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल हैं। बता दें कि लखीसराय जिले का यह तीसरा मामला है।

भतीजी को लेकर फरार हुई बुआ 

इस शादी से कुछ महीने पहले सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में एक बुआ अपनी भतीजी के साथ ही फरार हो गई थी। जब पुलिस का दबाव बना तो दोनों सामने आए। इसके बाद चैंकाने वाला खुलासा हुआ कि बुआ ने अपनी भतीजी से शादी कर ली है। जानकारी के अनुसार दोनों समलैंगिक संबंध बनाकर दिल्ली में रह रहे थे। वहीं एक और मामला गेरूआ पुरसंडा का है। इस मामले में भी बुआ अपनी ही भतीजी को लेकर फरार हो गई। इतना ही दोनों अलग करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

---विज्ञापन---

शादी कर बोली युवती इसमें कोई बुराई नहीं

ऐसी ही एक शादी जमुई में भी चर्चा का केंद्र बनी हुई है। जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र की युवती से शादी रचा ली। एक युवती ने दूसरी के मांग में सिंदूर लगा दिया और गले में डाला चमकता हुआ मंगलसूत्र। पूछने पर युवती ने बताया कि हमनें आपस में विवाह कर लिया है इसे बताने में हमें कोई बुराई नहीं है।

घर से भाग कर की शादी

युवती ने बताया कि हमनें 24 अक्टूबर को एक मंदिर में विवाह कर लिया। इसके बाद घर वालों के डर से पटना भाग गईं। वहीं उधर जमुई लक्ष्मीनगर की युवती के परिजनों ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। पुलिस का दबाव बढ़ा तो घबराकर दोनों जमुई पहुंची। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सूचना के बाद जीआरपी ने थाने में पूछताछ कर हिरासत में लिया।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 29, 2023 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें