सौरव कुमार, पटना: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों लोग ई-चालान से परेशान हैं। जिस तरह से एक दिन में एक ही वाहन के तीन-तीन बार चालान काटे जा रहे हैं। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है। अब लोगों ने इसका विरोध करने का अनोखा तरीका इजाद कर लिया है।
मोटरसाइकिल का दाह संस्कार
शुक्रवार को इसका विरोध करते हुए बीजेपी के नेता कृष्ण कल्लू ने पटना के बांस घाट पर नीतीश कुमार की तस्वीर लेकर मोटरसाइकिल का ही दाह संस्कार कर दिया। जिसे देखने लोगों की भीड़ जुट गई। कृष्ण कल्लू का कहना है कि पटना के बांस घाट पर डेड बॉडी जलाई जाती हैं, लेकिन आज बिहार सरकार का सिस्टम लोगों को परेशान कर रहा है।
इसी के विरोध में मोटरसाइकिल का ही दाह संस्कार कर दिया है। बीजेपी नेता ने मांग की है कि इस तरह के नियम को बदला जाए। जिसमें एक ही दिन में कई बार चालान काटे जा रहे हैं। उनकी बात नहीं मानी गई तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
परिवहन मंत्री बोलीं- जानकारी नहीं
हालांकि एक दिन में कई बार चालान कटने को लेकर परिवहन मंत्री शीला मंडल का कहना है कि मुझे मामले की पूरी जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और हेलमेट लगाएं। यदि लोग बेवजह परेशान हो रहे हैं तो इस मामले का पता लगाया जाएगा। शीला मंडल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं। इसके नियंत्रण का यह एक तरीका है। ताकि, लोग डरें और हेलमेट का इस्तेमाल करें।
Edited By